न्यूज़ डेस्क: विभिन्न राज्यों के साथ ही उत्तर प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण यूपी बोर्ड की परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया है. यूपी सरकार ने परीक्षाओं को लेकर बड़ा फैसला लेते हुए बोर्ड को अगले आदेश तक 10वीं, 12वीं की परीक्षा को स्थगित करने का निर्देश दिया है. नई तारीखों पर फैसला मई में होगा. साथ ही 15 मई तक 1-12वीं तक के स्कूल बंद रहेंगे. बता दें कि यूपी बोर्ड की हाईस्कूल की परीक्षा में 29,94,312 छात्र पंजीकृत हैं, इनमें 16,74,022 छात्र और 13,20,290 छात्राएं शामिल हैं. वहीं, इंटरमीडिएट की बात करें तो इस कक्षा के लिए इस साल 26,09,501 पंजीकृत हैं, इनमें 14,73,771 छात्र और 11,35,730 छात्राएं शामिल हैं. कुल मिलाकर यूपी बोर्ड में 56,03,813 छात्र पंजीकृत हैं.
आपको बता दें कि हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षाएं एक साथ 8 मई से शुरू होनी थीं. 10वीं की परीक्षा 25 मई को समाप्त होनी थी जबकि 12वीं की परीक्षा 28 मई को समाप्त होनी थी. लेकिन अब बोर्ड हालात की समीक्षा करने के बाद नया टाइम टेबल जारी करेगा. गौरतलब हो कि प्रदेश में परीक्षाओं से जुड़े 19 में से 17 अधिकारी कोरोना की चपेट में आ गये हैं.