न्यूज़ डेस्क: बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री कंगना रनौत प्रत्येक मसले पर अपना पक्ष रखती हैं। चाहे बॉलीवुड जगत से संबंधित कोई मसला हो या फिर देश से कंगना अपनी प्रतिक्रिया अवश्य देती हैं। अब बीते कुछ दिनों से महा कुंभ में लोगों की भीड़ पर बहुत बातें हो रही हैं। कुंभ के कई साधू संत कोरोना संक्रमित पाए गए हैं जिसके पश्चात् प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, ‘मैंने आचार्य महामंडलेश्वर पूज्य स्वामी अवधेशानंद गिरि जी से आज मोबाइल पर बात की। सभी संतों के स्वास्थ्य का हाल जाना। सभी संतगण प्रशासन को हर तरह की मदद कर रहे हैं। मैंने इसके लिए संत जगत का आभार भी जाहिर किया है।’
प्रधानमंत्री मोदी ने एक और ट्वीट किया, ‘मैंने उनसे प्रार्थना की है कि 2 शाही स्नान हो चुके हैं तथा अब कुंभ को कोरोना के खतरे के चलते प्रतीकात्मक ही रखा जाए। इससे इस खतरे से लड़ाई को एक ताकत मिलेगी।’ प्रधानमंत्री मोदी के इस ट्वीट पर कंगना ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने लिखा, कुंभ मेला के बाद…आदरणीय प्रधान मंत्री जी प्लीज रमजान के लिए जो लोग एकत्रित होते हैं उसे भी रोका जाए। कंगना का ये ट्वीट सोशल मीडिया पर रफ़्तार से वायरल हो रहा है। कोई कंगना की इस बात का समर्थन कर रहा है तो कुछ अभिनेत्री को ट्रोल कर रहे हैं। हालांकि कंगना ने अब ट्वीट डिलीट कर दिया है।
हाल ही में कार्तिक आर्यन को फिल्म दोस्ताना 2 से बाहर कर दिया है। करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन के इस निर्णय से सोशल मीडिया पर सभी फिल्मनिर्माता की आलोचना कर रहे हैं। कंगना रनौत भी इस मसले पर बोली हैं। उन्होंने कार्तिक के समर्थन में शुक्रवार रात को कई ट्वीट्स किए। कंगना ने ट्वीट किया, ‘कार्तिक ने अपने दम पर काम किया है, अपने दम पर वह ऐसा करना जारी रखेगा, सिर्फ पापा जो और उसके नेपो गैंग क्लब से अपील है कि कृपया उसे अकेला छोड़ दें जैसे कि सुशांत उसके पीछे नहीं जाते हैं तथा वह स्वयं को फांसी लगाने पर विवश नहीं होते। उसे अकेला छोड़ दो तुम गिद्ध, खोई हुई चोंगी नप जाओ …’