न्यूज़ डेस्क: कंगना रनौत सोशल मीडिया पर अक्सर अपने विवादित बयान के कारण चर्चा में रहती हैं। कंगना रनौत ने अब देश की बढ़ती जनसंख्या पर सुझाव दिया है। एक्ट्रेस ने कहा तीसरे बच्चे होने पर जेल में डाल देना चाहिए। कंगना रनौत ने अपने ताजे ट्वीट में लिखा, ‘हमें जनसंख्या नियंत्रण के लिए सख्त कानून की जरूरत है, बहुत हुई ये वोट वाली राजनीति। ये सच है इंदिरा गांधी इसी मुद्दे पर चुनाव हर चुकी है। कंगना आगे लिखती हैं, ‘बाद में उन्हें मार दिया गया क्योंकि उन्होंने लोगों की जबरन नसबंदी की थी। लेकिन, आज के मुश्किल हालात को देखते हुए ये जरूरी है कि कम से कम तीसरे बच्चे पर जुर्माना या फिर आजीवन कारावस की सजा होनी चाहिए।’
कैसे संभाले देश
कंगना ने इससे पहले ट्वीट में लिखा, ‘अमेरिका की जनसंख्या 32 करोड़ है लेकिन, जमीन और संसधान भारत की तुलना में तीन गुना है। चीन की जनसंख्या भारत के बराबर हैं पर जमीन और संसाधन तीन गुना है।’ एक्ट्रेस आगे लिखती हैं, ‘जनसंख्या की समस्या इतनी गंभीर है कि इंदिरा गांधी ने लाखों लोगों की जबरन नसबंदी की, लेकिन उन्हें मार दिया गया। इस देश को किस तरह से संभाला जाए बताएं मुझे।’
मर रहे हैं बढ़ती जनसंख्या से
कंगना ने तीसरे ट्वीट में कहा, ‘लोग इस देश में बढ़ती जनसंख्या के कारण मर रहे हैं। कागज में देश की जनसंख्या 130 करोड़ है पर 25 करोड़ से ज्यादा गैरकानूनी घुसपैठिये हैं। एक्ट्रेस पीएम मोदी का तारीफ करते हुए लिखती हैं, ‘हमें एक महान नेता भी मिला है जिसके नेतृत्व में हम दुनिया के इतने बड़े वैक्सिनेशन ड्राइव को चला रहे हैं। कोरोना से लड़ रहे हैं। लेकिन, हमें भी जिम्मेदारी लेनी होगी न।’