न्यूज़ डेस्क: देश में कोरोना संकट के बीच ऑक्सीजन की कमी से मरीज और उनके परिजन लाचार घूम रहे हैं। कई राज्यों में ऑक्सीजन नहीं मिलने की वजह से कई मरीजों की मौत तक हो गई है और ये आंकड़ा तेजी से बढ़ता नजर आ रहा है। ऐसे मे टाटा समूह ने मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाया है।
मदद के लिए आगे आया टाटा समूह
टाटा समूह तरल ऑक्सीजन के परिवहन के लिए 24 क्रायोजेनिक कंटेनरों का आयात करेगा और ऑक्सीजन की कमी को दूर करने में मदद करेगी। सोशल मीडिया पोस्ट शेयर करते हुए बताया गया कि टाटा समूह तरल ऑक्सीजन के परिवहन के लिए 24 क्रायोजेनिक कंटेनरों का आयात कर रहा है और देश में ऑक्सीजन की कमी को कम करने में मदद कर रहा है। टाटा समूह के इस काम की तारीफ मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी की थी। पीएम मोदी ने टाटा का नाम लेते हुए कहा कि वह कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई को मजबूत करने के लिए यथासंभव अधिक से अधिक करने के लिए प्रतिबद्ध है और वो ऑक्सीजन संकट को कम करने के लिए चार्टर्ड उड़ानों के जरिए क्रायोजेनिक कंटेनरों का आयात किया जा रहा है।
पीएम मोदी ने की तारीफ
मोदी ने मंगलवार को राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में ऑक्सीजन की कमी से सामूहिक रूप से निपटने के लिए दवा उद्योग सहित सभी हितधारकों का आह्वान किया था।पिछले साल महामारी की पहली लहर के दौरान टाटा समूह ने वेंटिलेटर, व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण (पीपीई) किट, मास्क, दस्ताने और परीक्षण किट का इंतजाम किया था।कोरोना वायरस महामारी का मुकाबला करने के लिए समूह ने 1,500 करोड़ रुपये देने का वादा किया था।
देश में कोरोना का कहर
देश में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर ने कहर ढाया हुआ है। बीते 24 घंटे में कोरोना के 2 लाख 95 हजार 041 केस सामने आए हैं, वहीं देशभर में 2023 लोगों ने संक्रमण के कारण दम तोड़ा है। देश के कई राज्यों में हालात बेकाबू हो गए हैं। ऑक्सीजन की कमी से अस्पताल परेशान हैं। केंद्र स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आज यानी बुधवार को जारी किए गए आंकडों के अनुसार देश में 24 घंटे में 1 लाख 67 हाजर 457 लोग ठीक हुए हैं। वहीं देश में अब तक कुल 1 करोड़ 56 लाख 16 हजार 130 लोग संक्रमित हो चुके हैं।