न्यूज़ डेस्क: देश में कोरोना संक्रमण एक बार फिर से तबाही मचाने लगा है। बीते कुछ दिनों में देश के हालात बद से बदतर होते चले जा रहे हैं। जहां एक वक्त ऐसा आ गया था, जब केस कम आने लगे थे और वैक्सीनेशन भी जारी हो गया था। उस दौरान ऐसा लग रहा था कि भारत जल्द ही इस महामारी को हरा देगा। लेकिन ऐसा कुछ हुआ नहीं। कोरोना वायरस ने यू-टर्न लिया और इस बार पहले से भी खतरनाक रूप में। जिस तरह से कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे है, वो हैरान और परेशान करने वाला है। बीते कुछ दिनों से कोरोना सारे रिकॉर्ड तोड़ रहा है। अब तो हाल ये हो गया है कि एक दिन में कोरोना के नए केस 2 लाख के आंकड़े के करीब पहुंचने लगे है।
एक मिनट में फैल रहा कोरोना!
कोरोना इतनी डरावनी रफ्तार ले चुका है कि अब संक्रमित मरीज के संपर्क में केवल एक मिनट ही आने पर दूसरा व्यक्ति भी इस वायरस की चपेट में आ रहा है। एक संक्रमित शख्स से पूरा का पूरा परिवार ही इस महामारी का शिकार हो रहा है। NBT की रिपोर्ट के मुताबिक आप बिना मास्क लगाए कोई शख्स किसी कोरोना संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आता है, तो एक मिनट में ही ये वायरस उसको भी अपनी गिरफ्त में ले लेगा। जबकि डॉक्टरों के मुताबिक पहले संक्रमित मरीज के 10 मिनट तक संपर्क में रहने पर ऐसा हो रहा था। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि कोरोना अब कितना घातक रूप ले चुका है। रिपोर्ट के मुताबिक बीएलके सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के रेस्पेरेट्री एक्सपर्ट डॉ. संजीव नय्यर ने बताया कि वायरस काफी तेजी से फैल रहा है। अब एक मिनट में ये लोगों को संक्रमित कर रहा है। जबकि पिछली बार ऐसा नहीं था। पहले संक्रमित होने में 10 मिनट लग रहे थे।
युवा हो रहे ज्यादा संक्रमित
NBT की रिपोर्ट के अनुसार डॉक्टर संजीव ने कहा कि दिल्ली में 30 से 40 के युवा अब सबसे अधिक संक्रमित हो रहे है, क्योंकि वो ही ज्यादा बाहर निकल रहे हैं। हालात ये हो रहे है कि अगर घर में किसी एक व्यक्ति को कोरोना हो रहा है, तो पूरा का पूरा परिवार इसकी चपेट में आ रहा है। एक अन्य डॉक्टर ने बताया कि पहले मरीजो को सांस लेने में दिक्कत हो रही है, लेकिन उल्टी, दस्त की भी समस्या हो रही है। इसके अलावा स्किन पर लाल लाल रैसेज बन रहे हैं। जिसका मतलब है कि कोरोना के लक्षण अलग हो रहे हैं।
2 लाख से ज्यादा केस
गौरतलब है कि देश में कोरोना विकराल रूप ले चुका है। गौर आज यानी गुरुवार के आंकड़े पर डालते हैं। बीते 24 घंटों में 2 लाख से भी अधिक कोरोना के नए मामले सामने आए हैं। जबकि एक हजार से ज्यादा लोगों ने एक दिन में दम तोड़ा। कोरोना के नए मामले और मौतों के आंकड़े दिन पर दिन रिकॉर्ड बनाते जा रहे है। ऐसे में महामारी की ये दूसरी लहर कब और कहां रुकेगी, इस पर अभी कुछ नहीं कहा जा सकता।