न्यूज़ डेस्क: जो लोग कोरोना के संक्रमण को लेकर अब निश्चिंत हो गए थे , वह सावधान हो जाएं । असल में स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना के देश में बढ़ते मामलों को लेकर आशंका जताई है कि आने वाले दिनों में स्थिति बद से बदतर होगी । स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक जानकारी साझा करते हुए साफ किया है कि देश में 47 ऐसे जिले हैं , जहां सरकारों को और प्रशासन को बहुत ज्यादा ध्यान देना होगा । इतना ही नहीं इन जिलों में RT – PCR टेस्ट की संख्या बढ़ानी होगी ।
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मिली जानकारी के अनुसार , देश में जिन जिलों में सबसे अधिक कोरोना के एक्टिव केस हैं, उनमें से अधिकतर महाराष्ट्र के ही हैं । अभी पुणे, मुंबई, नागपुर, ठाणे, नासिक, औरंगाबाद, बेंगलुरू अर्बन , नादेंड , अहमदाबाद और दिल्ली में सबसे ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं ।
मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि कुछ राज्यों में चिंता की बात ज्यादा है । इन राज्यों से देश के दूसरे हिस्सों में भी हालात बिगड़ सकते हैं । ऐसे मौके पर लापरवाही हुई तो हालात बद से बदतर हो जाएंगे ।
कोरोना पॉजिटिव रेट की रफ्तार भी सबसे अधिक महाराष्ट्र में है , जहां देश का औसत अभी 5.65 फीसदी पर है, जबकि महाराष्ट्र का औसत 23 फीसदी तक पहुंच गया है ।
आंकड़ों के अनुसार , 1 मार्च को महाराष्ट्र में संक्रमित मरीजों की संख्या 70 हजार थी , जो अब साढ़े तीन लाख तक पहुंच गई है । ऐसे में साफ हो रहा है कि देश में कोरोना संक्रमण के 70 फीसदी मामले महाराष्ट्र से ही हैं ।
वहीं दूसरे नंबर पर पंजाब में स्थिति खराब है , जहां यह 8.82 फीसदी पहुंच गया है । मार्च में प्रतिदिन करीब 2700 लोगों के संक्रमित होने का आंकड़ा सामने आया है । पंजाब में प्रतिदिन मौत का आंकड़ा भी 8 से अब 50 पर पहुंच गया है । स्वास्थ्य मंत्रालय ने आंकड़े जारी करते हुए साफ किया है कैसे मार्च में एक बार फिर से कोरोना संक्रमितों की संख्या में तेजी से इजाफा होने लगा है । मार्च की शुरुआत में संक्रमितों की संख्या जहां 1.75 के करीब थी , वहीं 30 दिनों में यह आंकड़ा बढ़कर 5.52 के करीब पहुंच गया है । ऐसे में आने वाले दिनों में स्थिति और खराब होने की आशंका है ।