न्यूज़ डेस्क: गोरखपुर जनपद के बड़हलगंज क़स्बा स्थित नौसहरा मुहल्ले की एक विवाहिता की मौत गुरूवार की रात संदिग्ध परिस्थिति में हो गयी। विवाहिता की माॅ ने पति सहित छ लोगों पर दहेज के लिए हत्या करने की तहरीर पुलिस को दी है। जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस को दिए तहरीर में कस्बे के ही पंडितपुरा मुहल्ला निवासी विवाहिता की माँ अमीरून निशा पत्नी रिजवान ने कहा है कि मेरी बेटी रूखसार की शादी दो वर्ष पूर्व कस्बे के ही नौसहरा मुहल्ला निवासी तस्नीम अजीज पुत्र तहसीन अजीज के साथ हुई थी।
शादी के बाद से ही रूखसार के ससुराल वाले दहेज के लिए हमेशा प्रताड़ित करते थे। गुरूवार की रात लगभग दो बजे मेरी बेटी को उसके पति, सास, ससुर, देवर व दो ननदों ने साजिश के तहत दहेज के लिए हत्या कर दिया। मृतिका को एक साल का बेटा है। पुलिस पति तस्नीम को हिरासत में लेकर पूछताछ मे लगी है।