न्यूज़ डेस्क: पश्चिम बंगाल में जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव (Assembly Election) नजदीक आ रहा है वैसे-वैसे सभी पार्टियां अपना प्रचार जोर-शोर से कर रहा है। राज्य में खासतौर पर भाजपा (BJP) और टीएमसी (TMC) दोनों के ही प्रचार गीत और नारे पड़ोसी देश बांग्लोदेश से प्रेरित हैं। एक ओर जहां टीएमसी का चुनाव प्रचार जिस खेला होबे गीत के इर्द-गिर्द घूम रहा है वह एक बांग्लादेशी गीत है, जिसे पार्टी ने मामूली बदलाव कर चलाया है। जानकारी के मुतबिक बांग्लादेशी अवामी लीग के सांसद शमीम उस्मान ने चार वर्ष पहले इस गीत का इस्तेमाल अपने प्रचार में किया था।
बांग्लादेश के लिए गए नारे
इसके अलावा मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अपनी हर जनसभा का अंत जिस जय बांग्ला के नारे से करती हैं, वह भी बांग्लादेश आजादी आंदोलन के दौरान मुक्ति वाहिनी के प्रमुख शेख मुजीब-उर-रहमान का जयघोष था। वहीं दूसरी ओर भाजपा भी अपनी हर सभा में पश्चिम बंगाल को ‘सोनार बांग्ला बनाने का वादा कर रही है। दरअसल, यह गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर की एक कविता से प्रेरित है, जो अब बांग्लादेश का राष्ट्रगीत है, आमार सोनार बांग्ला, आमी तोमाके भालोबाशी मेरा प्यारा बांग्ला, मुझे तुमसे बहुत प्यार है।
अमित शाह पर तृणमूल कांग्रेस के नेताओं को परेशान करने का आरोप
बता दें कि हाल ही में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पर विधानसभा चुनाव से पहले तृणमूल कांग्रेस के नेताओं को परेशान करने की साजिश रचने का आरोप लगाया और आश्चर्य जताया कि कहीं चुनाव आयोग उनके इशारे पर तो काम नहीं कर रहा है। ममता ने BJP पर लगाया आरोप उन्होंने दावा किया कि शाह अपनी रैलियों में कम भीड़ से हताश हो गये हैं।
ममता ने यह आरोप भी लगाया कि भाजपा उनकी हत्या की साजिश रच रही है क्योंकि पूर्ब मेदिनीपुर के नंदीग्राम में पिछले सप्ताह उनके घायल होने के बाद चुनाव आयोग ने उनके सुरक्षा निदेशक विवेक सहाय को हटा दिया। नंदीग्राम में अपने ऊपर हुए कथित हमले का जिक्र करते हुए बनर्जी ने कहा कि कोई भी उन्हें भाजपा के खिलाफ अपनी लड़ाई आगे ले जाने से नहीं रोक पाएगा।
अपनी रैलियों में कम भीड़ से हैं हताश अमित शाह- ममता
तृणमूल प्रमुख ने यहां एक रैली में कहा, ‘अमित शाह हताश हो गये हैं क्योंकि उनकी रैलियों में भीड़ नहीं जुट रही है। देश चलाने के बजाय वह कोलकाता में बैठे हैं और तृणमूल कांगेस के नेताओं को परेशान करने की साजिश रच रहे हैं। वे चाहते क्या हैं? क्या वे सोचते हैं कि वे मुझे मार कर यह चुनाव जीत लेंगे। वे गलती पर हैं।