नालासोपारा। कोरोना महामारी में जब देश बड़ी समस्या के साथ जूझ रहा था इसमें सबसे बड़ा संकट
प्रवासी मजदूरों के साथ देखने को मिला था जिसमे आर्थिक मजबूरी होने के कारण लोग अपने घरो को
वापस जाना चाह रहे थे ऐसे में भाजपा नेता जेपी सिंह प्रवासी मजदूरो के लिए मसीहा बनकर सामने
आये प्रवासी मजदूर जब पूरी तरह से आर्थिक रूप से कमजोर हो गए , जीवननिर्वाह के लिए कुछ नही
बचा तब उनकी बेचैनी बढ़ने लगी वो गाँव जाना चाहते थे उनके लिए जेपी सिंह ने 2 ट्रेन वाराणसी के
लिए उसका इंतजाम कराया और यहा से उनके लिए व्यवस्था कर के उन्हे उनके गाँव पहुँचाने की
व्यवस्था करायी । लॉकडाउन के दौरान उनकी पत्नी नमिता सिंह ने भी उनकी काफी मदद की उन्होने भी
पूर्ण रूप से लोगो की सेवा की। उस वक्त उन्होंने सिर्फ लोगो की सेवा की उस समय किसी भी प्रकार की
राजनीति का ना सोच कर लोगो की सेवा करना अपना धर्म समझा। जिसकी जितनी मदद कर सकते थे
उन्होंने लोगो की समस्याए हल करने की पूरी कोशिश की ।
ताजा खबर