न्यूज़ डेस्क: टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और टीवी एंकर संजना गणेशन अब एक-दूजे के हो चुके हैं। जी हाँ, दोनों ने शादी कर ली है और शादी के बाद से दोनों के कई फोटोज सामने आ चुके हैं। आप जानते ही होंगे दोनों ने गोवा में एक निजी समारोह में शादी की है। इस दौरान दोनों की शादी में केवल रिश्तेदारों और करीबी दोस्तों को एंट्री मिली जिनके सामने दोनों ने सात फेरे लिए। आपको बता दें कि दोनों ने 15 मार्च को शादी की थी। वहीं शादी के बाद जसप्रीत बुमराह ने ट्वीट कर शादी के बंधन में बंधने का ऐलान किया था।
अब इसी क्रम में उन्होंने शादी के बाद की पहली तस्वीर शेयर की है, जिसमें दोनों एक-दूजे का हाथ पकड़े हुए दिख रहे हैं। आप देख सकते हैं जसप्रीत बुमराह ने फोटो के कैप्शन में लिखा कि ‘पिछले कुछ दिन शानदार रहे हैं। आप सभी से मिले प्यार के हम बहुत आभारी हैं। धन्यवाद।।।’ वैसे इससे पहले जसप्रीत बुमराह ने शादी की एक तस्वीर को ट्वीट किया था। उस दौरान उन्होंने लिखा था, ‘प्यार, अगर आपको काबिल समझता है तो आपकी किस्मत बदल देता है। प्यार ने हमें चलाया, हम एक साथ अपने नए सफर की शुरुआत कर रहे हैं।’ इसी के साथ उन्होंने आगे लिखा था कि, ‘आज हमारी जिंदगी के सबसे खुशहाल दिनों में से एक है और हम अपनी शादी और खुशी की खबर आपके साथ साझा कर रहे हैं।’ वैसे आप सभी को हम यह भी बता दें कि बुमराह और संजना की शादी की चर्चा बीते कई दिनों से चल रही थी।
जी दरअसल बुमराह ने इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट के लिए बीसीसीआई से छुट्टी मांगी थी और उसी के बाद से यह चर्चाएं शुरू हो गईं थीं कि वह शादी कर रहे हैं। वैसे बुमराह अब सीधे आईपीएल में खेलते हुए दिखेंगे। आने वाले 9 अप्रैल से शुरू होने वाले आईपीएल के 14वें सीजन में बुमराह एक बार फिर मुंबई इंडियंस के लिए खेलते नजर आएँगे।