इंदौर (ShivaNand Soni) इंदौर की सांवेर विधानसभा के उपचुनाव की बात की जाए तो यहाँ का मामला बड़ा ही कट्टर चल रहा है सभी पार्ट्रीया चुनावी रणभूमी भी मे जोरो शोरो से लगी हुई है।
अगर निर्दलीय की बात की जाए तो सांवेर विधानसभा से राजेश मालवी निर्दलीय से प्रत्याशी के रूप मे खड़े हुए है।
जिनका कहना है कि अभी तक ना भाजपा की सरकार कुछ कर पायी है ना ही कॉंग्रेस की सांवेर मे अभी तक किसी भी प्रकार का कोई विकास नही हो पाया है औऱ अगर गरीबो की बात करे तो जो भी सरकार की योजनाएं होती है वो सभी तक नही पहुँच पाती है जिससे गरीब आदमी आज भी परेशान है । अगर जनता उन्हें चुनती है तो वो सांवेर का विकास तो करेंगे ही साथ ही आम जनता की जो समस्याएं है उन्हें भी दूर करेंगे।