नई दिल्ली – रोहिणी सेक्टर 24 पॉकेट 10 में ओम् शाह फिल्म्स ट्रेनिंग एंड कास्टिंग कम्पनी के बैनर में डान्स अकैडमी का रिबन पर्ल अरोड़ा के हाथों से कटवा के धमाकेदार लोंचिंग कोविद 19 का पूर्ण रूप से पालन के साथ हुईl इस कम्पनी के डारेक्टर कमल गौतम ने बताया की जो भी इस कम्पनी में ट्रेनिंग करेगा उसे वो अपने बैनर के न्यू प्रोजेक्ट में कास्ट करेंगे l लोंचिंग के दौरान साथ रहे असिस्टेंट डारेक्टर सनी और अफ़िशल सिनमटोग्रफ़र विपिन l
ओम् शाह फिल्म्स ट्रेनिंग एंड कास्टिंग के बैनर में ही एक न्यू प्रोजेक्ट को और लॉन्च किया जा रहा है आई एस डी सी इंडिया सोलो डांस चैंपियनशिप होगा, जिसके ब्रांड एंबेसडर है पर्ल अरोड़ा, भव्य चंदना, करिश्मा विदावत l ओम् शाह फिल्म्स ट्रेनिंग एंड कास्टिंग कम्पनी का पोस्टर लोंच आर.डब्लू.ए. के मेम्बर पुखराज जैन, सतीश वर्मा, मीनाक्षी वर्मा, चेतराम, आर.एन.राय, मुकेश कुमार, सुनील कुमार, एच.के.राय, शिव पाल, प्रज्ञा चंदना, किशन भट्टी, पूनम, प्रविन जैन, जितेंद्र छिकारा, विनीत बंसल, अशोक दहिया, रागिनी झा, कृष्ण सहरावत, बहादुर सिंह, रविंद्र छिकारा, नवीन राय, उपेन्द्र राय ने किया l रोहिणी सेक्टर 24 पॉकेट 10 आर.डब्लू.ए. का कहना है ओम् शाह फिल्म्स को हमारा पूरा सपोर्ट रहेगा । ओम् शाह फिल्म्स की लोंचिंग में ओम् शाह फिल्म्स की पूरी टीम कृष्णा, बॉबी, अमित, ललित साथ रहे