एलाइड मजदूर यूनियन के प्रेसिडेंट संजीव श्रीवास्तव फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया के जनरल अशोक दुबे बॉलीवुड एक्ट्रेस हिना खान भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपरस्टार प्रदीप पांडे उर्फ चिंटू की मौजूदगी में बड़े ही धूमधाम से अजय पांडे और खुशबू पांडे के बेटे कनिश पांडे का जन्मदिन ताज लैंड में मनाया गया
इस मौके पर शुभकामनाएं देने के लिए बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस हिना खान और भोजपुरी के सुपरस्टार प्रदीप पांडे चिंटू मौजूद रहे प्रदीप पांडे चिंटू ने अजय पांडे और खुशबू पांडे की तारीफ करते हुए कनिश पांडे को उनका बर्थडे विश किया हिना खान ने भी अपने अंदाज में कनिश पांडे का बर्थडे विश किया यह पार्टी रात 8:00 बजे ताज लैंड में हुई जिसमें बॉलीवुड की तमाम बड़ी हस्तियां मौजूद रही
कनिश पांडे अपना बर्थडे केक काटते हुए बहुत खुश दिखाई दिए इस पार्टी में बॉलीवुड की तमाम बड़ी हस्तियां मौजूद थी कनिश पांडे को तमाम सेलिब्रिटी और उनके आए हुए दोस्तों ने बहुत सारे बर्थडे गिफ्ट भी दिए