यूपी के कई जिलों में पीएसी की कंपनियां तैनात की गई है. सहारनपुर, मेरठ, अलीगढ़ के अलावा कई संवेदनशील जिलों में पीएसी और पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है.
लखनऊ. अयोध्या में 6 दिसम्बर 1992 को बाबरी के विवादित ढांचे को गिराए जाने के मामले में लखनऊ की विशेष सीबीआई कोर्ट आज फैसला सुनाएगी. 28 साल के लंबे इंतजार के बाद आज फैसले की घड़ी है. ऐसे में रामनगरी अयोध्या समेत कई जिलों में सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी गई है. यूपी के कई जिलों में पीएसी की कंपनियां तैनात की गई है. सहारनपुर, मेरठ, अलीगढ़ के अलावा कई संवेदनशील जिलों में पीएसी और पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है.
लखनऊ में पुलिस अधिकारियों ने संभाला मोर्चा
प्रदेश की राजधानी लखनऊ में संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस अधिकारियों ने मोर्चा संभाल लिया है. पुलिस अधिकारी यहां सादी वर्दी में तैनात रहेंगे. इसके अलावा सीबीआई कोर्ट परिसर का निरीक्षण भी किया गया है. कोर्ट के बाहर भी बैरिकेडिंग की गई है. राजधानी में पीएसी की तीन कंपनियां तैनात की गई है. वहीं, कुछ को रिजर्व मोड में रखा गया है.
रामनगरी में भी सुरक्षा व्यवस्था सख्त
फैसला आने से पहले रामनगरी अयोध्या में भी सुरक्षा सख्त कर दी गई है. यहां पहले से ही धारा 144 लगाई गई है. यहां भीड़ के इकट्ठा होने पर पाबंदी लगा दी गई है. पुलिस अधिकारियों ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. अयोध्या में प्रवेश करने वालों को कारण बताना होगा. बेवजह रामनगरी में घुसने की इजाजत नहीं है.