भारत में कोरोना के आंकड़े रोज नया रिकॉर्ड बना रहे हैं. पिछले 24 घंटे में देश में 97,894 नए कोरोना मामले सामने आए और 1,132 लोगों की मौत हो गई. गुरुवार सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना के कुल मामले 51 लाख पार जा चुके हैं. वहीं अस्पताल में भर्ती एक्टिव मरीजों की संख्या भी 10 लाख से ज्यादा हो चुकी है. कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा भी 83 हजार पार कर चुका है, वहीं 40 लाख से ज्यादा लोग ठीक होकर अपने घर पहुंच चुके हैं. ICMR के मुताबिक देश में 16 सितंबर तक कोरोना के 6 करोड़ से ज्यादा टेस्ट हो चुके हैं.
यूपी में एक दिन में 1.5 लाख टेस्ट
उत्तर प्रदेश में बुधवार को 1,51,693 सैंपल्स की जांच की गई. यूपी के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि अब तक प्रदेश में कुल 80,89,882 सैंपल्स की जांच की जा चुकी है. सितंबर में अब तक कुल 23,02,964 सैंपल्स की जांच की गई है. प्रदेश की पॉजिटिविटी का प्रतिशत 4.7 रहा है.
मिजोरम में आंकड़ा 1,500 के पार
मिजोरम में 83 वर्षीय एक व्यक्ति समेत 26 और लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए जिसके बाद बृहस्पतिवार को संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 1500 को पार कर गई. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि संक्रमण के नए मामलों में आइजोल जिले से 21, सेरछिप जिले से तीन और लुंगलेई तथा हनहथियल जिले से एक-एक मामला सामने आया.
उन्होंने कहा कि सीमा सुरक्षा बल के तीन जवान और मिजोरम सशस्त्र पुलिस के पांच कर्मी भी संक्रमित पाए गए हैं. राज्य में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण के कुल 1,506 मामले सामने आ चुके हैं. राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार मिजोरम में अभी कोविड-19 के 567 मरीजों का इलाज चल रहा है. राज्य में अब तक कुल 939 मरीज ठीक हो चुके हैं और कोविड-19 से किसी की मौत नहीं हुई है.
महाराष्ट्र में 364 पुलिसकर्मी संक्रमित
महाराष्ट्र पुलिस विभाग में कोरोना तेजी से फैल रहा है. यहां पिछले 24 घंटे में 364 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं और 4 की मौत हुई है. राज्य में अब तक कुल 20,367 पुलिसकर्मी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं.
राजस्थान में कुल केस 1,08,494
राजस्थान में गुरुवार सुबह 10.30 बजे तक कोरोना के 814 नए मामले मिले. इसी के साथ यहां कुल मामलों का आंकड़ा 1,08,494 पहुंच गया है.
आंध्र में डरा रहे कोरोना के आंकड़े
आंध्र प्रदेश में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 8,835 नए मामले सामने आए, जिससे कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 5,92,760 हो गई. राज्य के पूर्वी और पश्चिमी गोदावरी में संक्रमण के लगातार ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं जबकि बाकी जिलों में नए मामलों में धीरे-धीरे कमी आ रही है.
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटे में 10,845 मरीज स्वस्थ हुए हैं और जबकि 64 और लोगों की मौत हो गई. राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 5,92,760 है. वहीं अब तक 4,97,376 लोग स्वस्थ हो चुके हैं और 5,105 लोगों की मौत हो चुकी है. फिलहाल यहां 90,279 लोगों का इलाज चल रहा है.
छत्तीसगढ़: 3,189 नए केस, 23 मौतें
छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटे के दौरान 3,189 और लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है. राज्य में इस वायरस से संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 73,966 हो गई है. राज्य में बुधवार को 689 लोगों के संक्रमण मुक्त होने के बाद उन्हें अस्पतालों से छुट्टी दी गई. वहीं 23 संक्रमित लोगों की मौत हो गई. राज्य में अब तक 35,885 मरीज इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हुए हैं और 37,470 मरीजों का इलाज जारी है. राज्य में वायरस से संक्रमित 611 लोगों की मौत हुई है. राज्य के रायपुर जिले में सबसे अधिक 24,338 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि की गई है. जिले में कोरोना वायरस संक्रमित 288 लोगों की मौत हुई है.
पंजाब में कोरोना से 24 घंटे में 78 मौतें
पंजाब में कोरोना वायरस संक्रमण के बुधवार को रिकॉर्ड 2,717 नए मामले सामने आए हैं और संक्रमण से 78 लोगों की मौत हुई है. इसके बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 87,184 हो गई. बुलेटिन के अनुसार राज्य में अब तक 2,592 लोगों की मौत हो चुकी है. इससे पहले राज्य में 13 सितंबर को सबसे ज्यादा 2,628 नए मामले सामने आए थे. बुलेटिन के अनुसार अब राज्य में 21,022 मरीजों का इलाज चल रहा है. संक्रमण मुक्त होने के बाद 2,756 लोगों को अस्पतालों से छुट्टी दी जा चुकी है, जिसके बाद अब तक इस संक्रमण से मुक्त होने वाले लोगों की संख्या 63,570 हो गई है.