पिपरौली (ज्वाला निगम): दिव्यांग पेंशन प्राप्त कर रहे दिव्यांगों का आधार प्रमाणीकरण कराना अब जरूरी हो गया है।इनकी सुविधा के लिए विभाग ने ब्लॉक मुख्यालयों पर इकेवाईसी प्रमाणीकरण कैम्प लगाया गया। एडीओ आइएसबी शरद श्रीवास्तव ने बताया कि, दिव्यांग जन आधार प्रमाणीकरण हेतु निम्नलिखित दस्तावेज के साथ आधार की फोटो कॉपी, मोबाइल नम्बर तथा बैंक अकाउंट नंबर या पेंशन का रजिस्ट्रेशन नंबर की जरूरत पड़ती है। प्रमाणीकरण ना होने की दशा में दिव्यांगों की पेंशन स्वयं निदेशालय से रोक दी जाएगी।
शनिवार को पिपरौली में कुल 36 तथा सहजनवां में 126 दिव्यांग जनों ने प्रमाणीकरण कराया।प्रभारी प्रदीप मिश्रा के नेतृत्व में दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के अध्यापक मनोज कुमार,सोनू कुमार,सतीश,जवाहर लाल,अखिलेश की टीम ने दोनो ब्लॉकों पर सत्यापन किया। इस दौरान एडीओ पीपी देवब्रत सिंह सहित दिव्यांगजन मौजूद रहे।