न्यूज़ डेस्क: आजादी के अमृत महोत्सव के तहत 13 से 15 अगस्त तक मनाए जाने वाले हर घर तिरंगा अभियान को ऐतिहासिक रूप से मनाने के उद्देश्य को लेकर पिपरौली कस्बे के हनुमान मंदिर पर भाजपा पदाधिकारियों की बैठक आयोजित की गई। जिसमें हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने की रणनीतियों पर चर्चा की गई।
कार्यक्रम में उपस्थित पिपरौली ब्लाक प्रमुख दिलीप यादव ने कहा कि आजादी के महोत्सव के अंतर्गत पूरे देश में हर घर तिरंगा फहराने का लक्ष्य रखा गया है जिसके लिए पार्टी के सभी कार्यकर्ता इस काम में लग जाएं ताकि इस अभियान को ऐतिहासिक रूप से सफल बनाया जा सके।
कार्यक्रम में पिपरौली मण्डल प्रभारी गुलाब तिवारी, जनार्दन श्रीवास्तव, सूरज निगम, रामबुझारत पासी,सुनील निगम, रवि प्रताप सिंह, परमात्मा सिंह, संजय सिंह, अमित सिंह, कमलेश निगम, विपिन सिंह, विनोद गुप्ता, रवि मौर्य, डॉ० रामकुमार निरंकारी सहित तमाम भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।