बड़हलगंज: आजादी के अमृत महोत्सव महाअभियान के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश के नागरिकों के स्वास्थ्य के रक्षा के लिए कोविड प्रिकाशन डोज के आव्हान के तहत रविवार को चिल्लूपार विधायक राजेश त्रिपाठी द्वारा बड़हलगंज सामुदायिक उप स्वास्थ्य केंद्र पर फीता काटकर उद्घाटन किया गया।
रविवार को कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक राजेश त्रिपाठी ने कहा कोरोना महामारी अभी गई नही है बल्कि अब तेजी से पांव पसारना भी शुरू कर दिया है जिसका एक एक ही उपाय है बचाव। इसलिए जिन लोगों ने दोनों टिके लगवा लिए हैं उन्हें प्रिकाशन वाला डोज बूस्टर के रूप में तीसरा भी लगवा लेना चाहिए। इस अवसर पर उपस्थित मण्डल अध्यक्ष अखंड प्रताप शाही के आवाहन पर भाजपा के अनेक पदाधिकारियों ने प्रिकाशन डोज लगवाया। कार्यक्रम में डेरवा सीएचसी प्रभारी डॉ अमित गुप्ता, बड़हलगंज प्रभारी डॉ एजाज अहमद, डॉ राकेश गुप्ता, जिला मंत्री स्वतंत्र सिंह, क्षेत्रीय संयोजक महेश उमर, महिला मोर्चा जिला महामंत्री श्रीमती रिंकी गुप्ता, मण्डल महामंत्री आनंद त्रिपाठी, राजकुमार निगम, मण्डल मंत्री डबलू सोनकर, संजय दुबे, शिवाजी सिंह, रामजी वर्मा, राजीव पाण्डेय, गोपाल यादव, रवि अग्रवाल, यतींद्र नाथ त्रिपाठी, राजकुमार भारती, राजकुमार जायसवाल, अभिषेक गुप्ता, अनिल गौंड, संजय यादव, सुग्रीव सिंह, धर्मेंद्र तिवारी, आशीष सिंह सहित पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित रहें।