पिपरौली: गीडा थाना पुलिस ने शनिवार को राहगीरों से लूटपाट करने वाले शातिर तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली।
गीडा थाने के थाना प्रभारी राहुल कुमार सिंह, पिपरौली चौकी प्रभारी बैजनाथ बिंद को गश्त के दौरान मुखबिर के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि लोगों से लूटपाट करने वाले तीन अभियुक्त बाघागाढ़ा ओवर ब्रिज के पास मौजूद है जो भागने की फिराक में है।
सूचना वाली जगह पर थाना प्रभारी पुलिस कर्मियों के साथ पहुंचते हैं जहां तीनों अभियुक्त पुलिस को देख भागने लगते हैं जिन्हें पुलिस कर्मियों द्वारा दौड़ाकर पकड़ लिया जाता है।
पकड़े गए अभियुक्तों की पहचान अखिलेश उर्फ रतन यादव पुत्र कैलाश यादव निवासी जंगल अखलास कुवर थाना बेलीपार, गोलू उर्फ सत्या यादव पुत्र पारस यादव निवासी पिपरी थाना गीडा, बेचू निषाद पुत्र रामदरश निषाद निवासी मुरली छपरा थाना रामकोला के के रूप में हुई जिनका लंबा आपराधिक इतिहास रहा है। जिनपर थानों में कई मुकदमे दर्ज हैं।
अभियुक्तों के पास से दो अवैध तमंचा भी प्राप्त किया गया। इनके पास से लूट के 11900 रुपये,03 जोड़ी झुमका ,04 बिछिया ,चेन लाकेट लगा, 02 बाली , अंगूठी, मंगलसूत्र, टप्स, पायल सफेद, ब्रेसलेट, लेडिज घङी , मोबाईल, तीन लूटे गये लेडिज पर्स, एक पल्सर मोटरसाईकिल व अन्य सामान मिला।
प्रभारी निरीक्षक राहुल कुमार सिंह ने बताया कि अभियुक्तों पर विधिक कार्रवाई की जा रही है।