न्यूज़ डेस्क: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी मिली है। आपको बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भारतीय किसान मोर्चा के नेता देवेंद्र तिवारी के साथ बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। देवेंद्र तिवारी आलमबाग इलाके में रहते हैं और उनके घर के बाहर गुरुवार को एक बैग पड़ा मिला। इस बैग में एक पत्र मिला, जिसमें मुख्यमंत्री के साथ देवेंद्र तिवारी को बम से उड़ाने की धमकी दी गई।
मामले की जांच में जुटी पुलिस
इस मामले को लेकर आलमबाग थाने में एफआईआर दर्ज की गई है और पुलिस जांच में जुट गई। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, राज्य में बूचड़खानों को बंद करने के संबंध में सलमान सिद्दीकी द्वारा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और जनहित याचिका कार्यकर्ता देवेंद्र तिवारी को मौत की धमकी के पत्र की एफआईआर आलमबाग थाने में दर्ज की गई।
देवेंद्र तिवारी के मुताबिक, घर के बाहर बैग में मिले पत्र में जनहित याचिका को लेकर मुख्यमंत्री और उन्हें बम से उड़ाने की धमकी भरा पत्र सलमान सिद्दीकी नामक शख्स ने भेजा है। पत्र में लिखा है कि पीआईएल की वजह से मुस्लिमों के पेट पर लात पड़ी है। तुमको कई बार समझाया गया है लेकिन तुम मान नहीं रहे हो। पत्र में कहा गया कि बाकी लोगों की गर्दन काटी है, लेकिन तुम दोनों को बम से उड़ाएंगे।