पिपरौली: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिपरौली पर शनिवार को क्षेत्रीय विधायक प्रदीप शुक्ला द्वारा विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान का शुभारंभ किया गया। अभियान के शुभारंभ के दौरान विधायक प्रदीप शुक्ला ने रोगों से बचाव के लिए सभी को शपथ दिलाई।
अभियान में आशा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व एएनएम संचारी रोग से बचाव के दवा किट एवं जागरूकता पर्ची वितरित किए।
क्षेत्रीय विधायक ने कहा कि इस अभियान का उद्देश्य साफ-सफाई पर विशेष रूप से ध्यान देना है। संचारी रोगों के प्रसार को प्रत्येक दशा में रोकना है। क्योंकि बरसात में संचारी रोगों के बढ़ने का खतरा ज्यादा रहता है। हमारे स्वास्थ्य कर्मी घर-घर दस्तक देकर के रोगों से बचने के लिए लोगों को जागरुक करने का कार्य करेंगे।
अभियान के शुभारंभ के दौरान पिपरौली ब्लाक प्रमुख दिलीप यादव, सीएचसी के चिकित्साधिकारी डा० एसएन मिश्रा, राज गौरव सिंह, मुंशी लाल गुप्ता,धर्मराज गोंड, जिला पंचायत सदस्य राम बुझारत पासी, रवि प्रताप सिंह, ग्राम प्रधान ऋषिकेश जयसवाल, परमात्मा सिंह सुनील निगम, संजय सिंह, सचिन यादव, आंगनबाड़ी सुनीता देवी सहित तमाम आशा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व एएनएम स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित रहे।