न्यूज़ डेस्क: सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा कि महाराष्ट्र मंत्रिमंडल के गठन के लिए मंत्रालयों का आवंटन जल्द से जल्द तय किया जाएगा. हम डिप्टी सीएम के साथ मिलकर राज्य के विकास पर काम कर रहे हैं.
महाराष्ट्र में सरकार गठन को करीब एक महीना होने के जा रहा है लेकिन अब तक शिंदे सरकार का पहला कैबिनेट विस्तार तक नहीं हो पाया है. एकनाथ शिंदे गुट के सहयोग से बनी सरकार में बीजेपी की ओर से देवेंद्र फडणवीस डिप्टी सीएम का पद संभाल रहे हैं और शिंदे को मुख्यमंत्री पद मिला है.
बीजेपी के सूत्रों से हवाले से जानकारी मिली है कि कैबिनेट विस्तार जल्दी होने वाला है क्योंकि शिंदे गुट और बीजेपी के बीच मंत्रियों के नाम और उनके विभागों के बंटवारे का फॉर्मूला तय हो चुका है. अब तक अंदरूनी खींचतान की वजह से कैबिनेट विस्तार टला हुआ था, जिसका रास्ता अब साफ हो चुका है. शिंदे गुट और BJP से कितने-कितने नेता मंत्री बनेंगे और उन पर कौन सी जिम्मेदारी होगी, इस बात को लेकर संभवत: सहमति बन चुकी है.