न्यूज डेस्क: बड़हलगंज क्षेत्र के बगहा दियार में सरयू नदी से हो रहे कटान स्थल का निरीक्षण कर पूर्व विधायक विनय शंकर तिवारी ने शासन प्रशासन से त्वरित बचाव कार्य करने की अपील की।
रविवार को अपने सहयोगी समर्थकों के साथ कटान स्थल पर पहुंचे श्री तिवारी ने कहा कि मात्र फेसबुक व झूठे वादों से विकास कार्य नही होते। उसके लिए धरातल पर कार्य करने की जरुरत है। चिल्लूपार का कुल विकास सोशल मिडिया पर ही हो रहा है। जिसे क्षेत्र की जनता जान व पहचान रही है। पूर्व विधायक के साथ पूर्व प्रधान कमलेश सिंह, राजबहादुर सिंह, भूनेश्वर चतुर्वेदी, अमीर यादव, लल्लन तिवारी, आशीष तिवारी, जितेंद्र, बबलू यादव, सोनू आदि सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।