पिपरौली(ज्वाला निगम): पिपरौली के धरमौली मोहल्ले के नागरिकों ने क्षेत्र पंचायत सदस्य अमित सिंह के नेतृत्व में जलजमाव के विरोध में प्रदर्शन किया। प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे क्षेत्र पंचायत सदस्य अमित सिंह ने बताया कि पिपरौली के घरमौली मोहल्ले में जलजमाव की समस्या बहुत पुरानी है ।कई बार इसकी शिकायत जिम्मेदार जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों से की गई पर आज तक नतीजा कुछ नहीं निकला।पूरे बरसात के मौसम में 4 महीने तक यह सड़क सीवर के गंदे पानी के जल जमाव से डूबी रहती है ।जिस पर क्षेत्र वासियों समेत राहगीरों का भी आना-जाना मुश्किल होता है। कई बार गिरकर लोग इस पर चोटिल भी हो चुके हैं ।उसी से आक्रोशित होकर मोहल्ले वासियों ने आज प्रदर्शन किया।
इस मौके पर आरती देवी, मोतीलाल ,सुभाष गौड़ ,अनु देवी, राजन प्रजापति ,फोटो देवी ,कुसुम ,पुष्पा देवी ,शकुंतला देवी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।