न्यूज़ डेस्क: नेशनल एलिजिबिलिटी एंट्रेंस टेस्ट (NEET) की परीक्षा के दौरान केरल के कोल्लम में शर्मनाक बात सामने आई है. जिसका केरल समेत पूरे देश में विरोध शुरू हो गया है. आरोप है कि मार्थोमा इंस्टीट्यूट ऑफ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी स्थित एग्जाम सेंटर पर चेकिंग के नाम पर छात्राओं के अंडरगारमेंट्स तक उतरवा दिए गए. इस संबंध में छात्राओं के परिजनों ने पुलिस में मामला दर्ज कराया है.
वहीं बवाल बढ़ने के बाद मार्थोमा इंस्टीट्यूट ऑफ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी ने इस घटना से इनकार किया है. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. छात्रा के पिता ने शिकायत दर्ज कराने के बाद बताया, ‘मेरी बेटी को कहा गया कि अंडरगारमेंट्स का हुक मेटल डिटेक्टर में डिटेक्ट किया गया है, इसलिए उसे उतारना होगा. करीब 90 फीसदी छात्राओं के अंडरगारमेंट्स उतरवाए गए और उसे स्टोर रूम में रखा गया.
वहीं दूसरी ओर कोटा के मोदी कॉलेज सेंटर पर चार मुस्लिम छात्राओं के हिजाब पहनकर पहुंचने पर पुलिस वालों ने इन्हें गेट पर ही रोक लिया और उन्हें हिजाब हटाने के लिए कहा गया. उनके मना करने पर पुलिस ने उन्हें ड्रेसकोड का हवाला देते हुए समझाया. लेकिन छात्राएं अपनी जिद पर अड़ी रहीं.