न्यूज़ डेस्क: उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने बृहस्पतिवार को राज्यसभा के लिए मनोनीत नए सदस्यों को बधाई दी और उम्मीद जताई कि उनके अनुभव से उच्च सदन का विमर्श और समृद्ध व सार्थक बनेगा। उन्होंने एक ट्वीट में कहा, ‘‘प्रख्यात एथलीट पीटी ऊषा, संगीतविद् इलैयाराजा, समाजसेवी वीरेंद्र हेगड़े तथा फिल्म पटकथा लेखक विजयेंद्र प्रसाद को राज्यसभा के सदस्य के रूप में मनोनीत किए जाने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
आपने अपने क्षेत्रों में जो उपलब्धियां हासिल की हैं उस अनुभव से उच्च सदन का विमर्श और अधिक समृद्ध तथा सार्थक बनेगा।’’ केंद्र सरकार ने दक्षिण भारतीय राज्यों की इन चार दिग्गज हस्तियों को बुधवार को राज्यसभा के लिए मनोनीत किया