ओबीसी सेल का यूपी प्रभारी बनाये गए सिंह
मुंबई : भारतीय जनता पार्टी की सहयोगी पार्टी आरपीआई पार्टी को छोड़ कर बीजेपी में शामिल हुए मुंबई के तेज तर्रार नेता ब्रम्हदिन दिन को उत्तर प्रदेश का भाजपा ओबीसी सेल का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. बीडी सिंह को उत्तर प्रदेश में एक बड़ी जिम्मेदारी दी गई है इस जिम्मेदारी के तहत उन्हें उत्तर प्रदेश के 75 जिले में ओबीसी सेल को बढ़ाने और विकास से जोड़ने की बड़ी जिम्मीदरी दी गई है. भाजपा में शामिल होने के बाद बीडी सिंह की जिम्मेदारियां बढ़ गई है.
उत्तर प्रदेश में भारी जीत के बाद उन्हें यह मौका दिया गया है उन्होंने यह भी कहा है कि कई जिलों में उन्होंने प्रचार किया था .
जिन जिलों में उन्होंने प्रचार किया था उन जिलों में ज्यादा सीटें भाजपा ने जीत हासिल की है. सिंह ने कहां की आरपीआई से उनका कोई मोहभंग नहीं हुआ है बल्कि उन्हें भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने एक बड़ा मौका दिया है इसी मौके के तहत अब यूपी में पिछड़े और दलित समुदाय के विकास का कार्य करेंगे. यूपी में ओबीसी समाज में जिस तरह की परेशानियां है जिसकी जिम्मेदारी है वह उस परेशानी को उच्च नेताओ के माध्यम से हल कर उन्हें भाजपा की प्रमुख विकास धारा में शामिल करें.