पिपरौली (ज्वाला निगम): क्षेत्र के अड़ीलापार में स्थित हरिओम आईटीआई सेंटर पर उत्तर प्रदेश शासन द्वारा निःशुल्क स्मार्ट फोन वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रबंधक रणधीर सिंह और प्रेमपाल गुप्त ने छात्रों को स्मार्ट फोन प्रदान कर किया। इस दौरान छात्र छात्राओं ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी को धन्यवाद देते हुए कहा कि अब हम आनलाइन क्लास ले सकते हैं। स्मार्ट फोन मिल जाने से सूचना क्रांति को बल मिलेगा। अब विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। घर बैठे ही सभी जानकारी समय से मिलती रहेगी। स्मार्ट फोन से छात्र हाईटेक होंगे। मोबाइल फोन शिक्षा के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगा। इस दौरान कुल 85 बच्चों को स्मार्टफोन दिया गया।हरिकेश,धर्मेंद्र,गिरीश सिंह,सुनील कुमार सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
ताजा खबर