न्यूज़ डेस्क: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में बीजेपी की शानदार जीत के बाद से प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव और अखिलेश यादव के बीच मनमुटाव की खबरें सुर्खियों में रहती हैं. इस बीच शिवपाल यादव ने एक बार फिर सियासी बदलाव के संदेश दिए हैं. चर्चा है कि शिवपाल सिंह यादव बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. शिवपाल सिंह यादव ने अपने राजनीतिक जुड़ाव में बदलाव का स्पष्ट संकेत देते हुए अपनी ट्विटर प्रोफाइल की तस्वीर बदल दी है.
शिवपाल यादव ने ट्विटर हैंडल पर नई तस्वीर में ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर लगाई और कैप्शन में लिखा, ‘हैं तैयार हम’ ब्लैक एंड व्हाइट प्रोफाइल तस्वीर से लोग उनके भविष्य के एक्शन के बारे में अनुमान लगा रहे हैं.
इस बीच शनिवार शाम इटावा में पत्रकारों से बात करते हुए शिवपाल ने कहा, “अच्छे दिन जल्द आने वाले हैं. उन्होंने कहा कि वह बहुत जल्द अपनी राजनीतिक योजनाओं के बारे में जानकारी साझा करेंगे.”
शिवपाल के अखिलेश यादव और समाजवादी पार्टी के साथ अपने सभी संबंध तोड़ने और उत्तर प्रदेश में बीजेपी के साथ गठबंधन या विलय का विकल्प चुनने की अटकलें लगाई जा रही हैं.
वैसे शिवपाल सिंह यादव की बीजेपी में शामिल होने की चर्चा लंबे समय से चल रही है. हालांकि इसको लेकर उनकी तरफ से ना तो इंकार किया जा रहा है और ना ही हामी भरी जा रही है. अब देखना यह होगा कि आने वाले समय में शिवपाल सिंह यादव क्या एक्शन लेते हैं.