बड़हलगंज: उत्तर प्रदेश शासन की मंशा के अनुरूप मिशन प्रेरणा के अंतर्गत स्कूल चलो अभियान 2022 का शुभारम्भ चिल्लूपार के विधायक राजेश त्रिपाठी ने स्कूली छात्रों की जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखा कर किया। उन्होंने कहा कि चिल्लूपार में अब शिक्षा का नया माहौल तैयार हो रहा है, अब क्षेत्र में डॉक्टर तैयार हो रहें हैं।
सोमवार को बड़हलगंज बीआरसी भवन प्रांगण में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के वर्चुअल स्कूल चलों कार्यक्रम के शुभारम्भ का अवलोकन करने के बाद श्री त्रिपाठी ने कहा कि योगी आदित्यनाथ जी के कुशल नेतृत्व में प्रदेश विकास के हर आयाम को स्थापित करने की ओर चल पड़ा है। उन्होंने शिक्षा के महत्व को रेखांकित करते हुये सभी से आग्रह किया कि स्कूली शिक्षा से वंचित सभी बच्चों को स्कूल जाने के लिये प्रोत्साहित करने का कार्य करें। श्री त्रिपाठी ने कहा कि चिल्लूपार कभी शिक्षा के क्षेत्र काफी पिछड़ा था, लेकिन आज तश्वीर बदल रही है। अब क्षेत्र से डॉक्टर निकल रहें हैं। क्षेत्र मे कई आईटीआई कालेज हैं, जो शिक्षा के साथ ही रोजगार प्रदान करने में मदद कर रहे हैं। आने वाले समय मे शिक्षा का नया माहौल तैयार किया जायेगा।
जागरूकता रैली में शामिल बच्चों ने “शत प्रतिशत नामांकन” के साथ “एक भी बच्चा छुटे ना, संकल्प हमारे टूटे ना” नारे लगाते हुये उपनगर की गलियों में भ्रमण किया। कार्यक्रम में बतौर विशिष्ट अतिथी बड़हलगंज ब्लॉक प्रमुख आशीष राय मौजूद थे, अध्यक्षता बड़हलगंज शिक्षक संघ के अध्यक्ष दिग्विजय नारायण राय और संचालन अभय कुमार राय ने किया। इस अवसर पर शिक्षक संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष आलोक राय प्र.अ. पूर्व माध्यमिक विद्यालय बड़हलगंज और उनका पूरा स्टाप तथा सभी बच्चे, दयाशंकर यादव शिक्षक संघ ब्लॉक मंत्री , बीआरसी के समस्त स्टाप सहित भाजपा एनजीओ प्रकोष्ठ के क्षेत्रीय संयोजक महेश उमर, कमलेश पटेल एडवोकेट, अखंड शाही, आचार्य वेद प्रकाश त्रिपाठी, राजीव पाण्डेय, श्रीकांत सोनी, दुर्गेश मिश्र, सुरेश उमर, राजकुमार भारती, सुरेंद्र मोदनवाल, राजकुमार निगम सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे