न्यूज़ डेस्क: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के परिणाम सामने आ चुके हैं। इसी बीच बड़े-बड़े दावे करने वाली असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) को बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा है। जिसके बाद असदुद्दीन ओवैसी का बयान सामने आया। इस दौरान उन्होंने ईवीएम पर सवाल खड़ा तो नहीं किया परंतु दिमागी चिप की बात कही।
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि राजनीतिक दल नाकामी छुपाने के लिए ईवीएम की चीख पुकार कर रहे हैं। मैं साल 2019 से कहता आ रहा हूं कि ईवीएम की गलती नहीं है बल्कि लोगों के दिमाग में चिप डाल दी गई है यह उसकी गलती है। कामयाबी हुई है लेकिन यह कामयाबी 80-20 की कामयाबी है।
फिसड्डी साबित हुए सभी दावे
चुनाव परिणाम में असदुद्दीन ओवैसी के सभी दावे फिसड्डी साबित हुए और उनकी पार्टी को महज 0.41 फीसदी ही वोट हासिल किए। पार्टी की हालत इतनी ज्यादा खराब हुई कि रुझानों तक में एआईएमआईएम किसी सीट पर आगे नहीं दिखाई दी। आपको बता दें कि एआईएमआईएम ने 403 विधानसभा सीटों वाले उत्तर प्रदेश में अपने 100 उम्मीदवार उतारे थे।