न्यूज़ डेस्क: देश के जाने-माने उद्योगपति राहुल बजाज का निधन हो गया है. पद्म भूषण से सम्मानित राहुल बजाज का आज 83 साल की उम्र में निधन हो गया. बजाज समूह के पूर्व चेयरमैन राहुल बजाज ने शनिवार को पुणे में आखिरी सांस ली. कंपनी के अधिकारी ने जानकारी दी. वहीं, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने ट्वीट करके दिवंगत उद्योगपति को श्रद्धांजलि दी.
श्री गडकरी ने ट्वीट किया- यशस्वी उद्योगपति, समाजसेवी और बजाज समूह के पूर्व चेयरमैन राहुल बजाज जी को मेरी भावभीनी श्रद्धांजलि. पद्म भूषण से सम्मानित राहुल जी से मेरे अनेक वर्षों से व्यक्तिगत संबंध रहे हैं. श्री गडकरी ने एक और ट्वीट में लिखा कि पिछले 5 दशकों से बजाज ग्रुप का नेतृत्व करने वाले राहुल बजाज का उद्योग जगत में महत्वपूर्ण योगदान रहा है. ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करे और परिजनों को संबल दे. ऊं शांति.
‘हमारा बजाज’ आज भी है लोगों की जुबान पर
बजाज ऑटो का पर्याय बन चुके राहुल बजाज के निधन पर बजाज समूह की ओर से एक विज्ञप्ति जारी कर कहा गया कि बुजुर्ग उद्योगपति ने अपने निकट परिजनों की मौजूदगी में अंतिम सांस ली. अप्रैल 2021 में उन्होंने बजाज ऑटो चेयरमैन के पद से इस्तीफा देदिया था. हालांकि, उन्हें अगले पांच साल तक के लिए बजाज ऑटो का चेयरमैन एमेरिट्स नियुक्त किया गया था. बजाज समूह के दोपहिया वाहन का टैगलाइन ‘हमारा बजाज’ आज भी लोगों की जुबान पर है.
कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने ऐसे किया याद
राहुल बजाज के निधन पर उद्योगपतियों ने भी उन्हें श्रद्धांजलि दी है. बायोकॉन की चीफ किरण मजुमदार शॉ ने कहा, ‘मेरा तो सब कुछ बर्बाद हो गया.’ कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए राज्यसभा में दिवंगत उद्योगपति के साथ अपने संबंधों को याद किया. सेंट्रल हॉल में उन्होंने किस तरह माहौल को हल्का-फुल्का बना दिया था, उसको भी याद किया. बता दें कि राहुल बजाज राज्यसभा के सदस्य भी रहे हैं.