न्यूज़ डेस्क: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस पर हमला करते हुए ट्वीट कर कहा कि भाई-बहन के आपसी विवाद और वर्चस्व के कारण कांग्रेस डूब जाएगी. सीएम योगी के इस ट्वीट का कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने जवाब देते हुए पलटवार किया है. प्रियंका ने कहा, मैं अपने भाई के लिए अपनी जान दे दूंगी और मेरा भाई भी मेरे लिए अपनी जान दे देगा तो विवाद कौन-सा? योगी जी के मन में विवाद है.
सीएम होगी के ट्वीट का जवाब देते हुए प्रियंका गांधी यही नहीं रुकी. उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि लगता है कि मोदी जी, अमित शाह जी और योगी जी के बीच में जो विवाद चल रहा है उसकी वजह से कह रहे हैं. दरअसल शनिवार को यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने ट्विटर वॉल पर लिखा कि भाई-बहन के आपसी विवाद और वर्चस्व के कारण कांग्रेस डूब जाएगी.