बड़हलगंज: आगामी तीन मार्च को जनपद में होने वाले छठें चरण के मतदान को लेकर उपनगर के नौनिहालों ने अधिक से अधिक मतदान को लेकर क्षेत्र वासियों को बैनर पोस्टर के माध्यम से जागरूक किया है।
सोमवार को E-Knowledge Duniya के संस्थापक शिवम गुप्ता के नेतृत्व में दर्जन भर से अधिक नौनिहालों ने हाथों में नेशन फर्स्ट-वोटिंग मस्त, प्लीज कास्ट योर वोट का पोस्टर लेकर मतदाताओं के मतदान के लिए जागरूक किया। शिवम गुप्ता ने बताया कि ई-नॉलेज दुनिया ऑनलाइन सोशल मीडिया के माध्यम से विभिन्न जागरूकता अभियान के साथ ही साथ अन्य सामाजिक, विधिक व सामान्य ज्ञान की जानकारी साझा करता रहता है। E-Knowledge Duniya के विभिन्न सोशल मीडिया के पेज से अधिक से अधिक मतदान के लिए विभिन्न जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। नौनिहालों के साथ यह कार्यक्रम भी इसी अभियान का एक क्रम है। हम सभी से अपील करते हैं लोकतंत्र में चुनाव की अहम भूमिका होती है। अतः मतदान के दिन अधिक से अधिक मतदान अवश्य करें। इस दौरान चंद्र प्रकाश मौर्य, अनोखी, परी, अथर्व, वेदान्त, देवयानी, हिमाक्षी, आराध्या, श्रेया, कृतिका, सिद्धेश, नारायण, नमन, रामदेव वर्मा आदि उपस्थित रहें।