31.2 C
Noida
Saturday, November 9, 2024

Download App

केजरीवाल जी जवाब दीजिए कि कुमार विश्वास सच बोल रहे हैं या नहीं: राहुल गांधी

न्यूज़ डेस्क: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने आम आदमी पार्टी के पूर्व नेता कुमार विश्वास की ओर से दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ लगाए गए आरोप के संदर्भ में शुक्रवार को कहा कि केजरीवाल को बताना चाहिए कि विश्वास सच बोल रहे हैं या नहीं। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘केजरीवाल जी, सीधा जवाब दो- कुमार विश्वास सच बोल रहे हैं? हां या ना?’’ कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने राहुल गांधी के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए कहा, ‘‘जवाब के इंतजार करें।’’

उधर, आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल ने विश्वास के इन आरोपों को हास्यास्पद करार दिया। साथ ही, दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा कि स्कूल और अस्पताल बनाने वाले शायद वह दुनिया के ‘सबसे प्यारे आतंकवादी’ हैं। आप, पंजाब में सत्तारूढ़ कांग्रेस को मुख्य चुनौती देने वाली पार्टी के रूप में उभरी है। राज्य में 20 फरवरी को विधानसभा चुनाव हैं।

पंजाब चुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी किया घोषणापत्र

कांग्रेस ने 20 फरवरी को होने वाले पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए शुक्रवार को अपना घोषणापत्र जारी किया, जिसमें महिलाओं को प्रतिमाह 1,100 रुपये, प्रति वर्ष आठ मुफ्त रसोई गैस सिलेंडर और एक लाख सरकारी नौकरी देने का वादा किया गया है। कांग्रेस ने वृद्धावस्था पेंशन में बढ़ोतरी और न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर दलहन, तिलहन और मक्का की खरीद के अलावा मुफ्त शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं का वादा किया है। यहां मीडिया को संबोधित करते हुए कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि अगर पार्टी सत्ता में लौटती है तो वे शराब और रेत खनन की बिक्री के लिए निगम बनाकर ‘माफिया राज’ को खत्म कर देंगे।

घोषणापत्र में जरूरतमंद महिलाओं के लिए 1,100 रुपये प्रति माह और हर साल आठ मुफ्त रसोई गैस सिलेंडर देने का वादा किया गया। सिद्धू ने कहा, ‘‘महिलाओं को अर्थव्यवस्था का भागीदार बनाना एक ऐतिहासिक निर्णय है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम गृहणियों को मजबूत करके अपने समाज को मजबूत कर रहे हैं।’’ पार्टी ने सरकार बनाने के छह महीने के भीतर गरीबों को ‘‘पक्का’’ मकान देने का भी वादा किया। यह मुद्दा पहले चन्नी ने उठाया था। कांग्रेस ने वृद्धावस्था पेंशन को 1,500 रुपये से बढ़ाकर 3,100 रुपये प्रति माह करने का भी वादा किया। यह कहते हुए कि किसी ने कृषि क्षेत्र पर कोई ‘‘रोड मैप’’ नहीं दिया है, सिद्धू ने घोषणापत्र में अन्य वादों का जिक्र करते हुए कहा, ‘‘हम न्यूनतम समर्थन मूल्य पर तिलहन, दाल और मक्का खरीदेंगे।’’ उन्होंने कहा कि यह फसल विविधीकरण को बढ़ावा देगा, जो समय की जरूरत है। पार्टी ने सरकारी स्कूलों, कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में सभी जरूरतमंद छात्रों के लिए मुफ्त शिक्षा का भी वादा किया, जबकि अनुसूचित जाति (एससी) के छात्रों को छात्रवृत्ति जारी रहेगी।

सिद्धू ने कहा कि सभी सरकारी अस्पतालों में सभी के लिए मुफ्त स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध होंगी। साथ ही कहा कि स्वास्थ्य क्षेत्र पर खर्च बढ़ाया जाएगा। पार्टी ने पांचवीं कक्षा पास करने वाली जरूरतमंद लड़कियों के लिए 5,000 रुपये, कक्षा 10वीं पास करने वाली लड़कियों के लिए 10,000 रुपये और कक्षा 12वीं पास करने वाली लड़कियों के लिए 20,000 रुपये तथा एक कंप्यूटर का वादा किया। पार्टी ने महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार योजना (मनरेगा) के श्रमिकों के लिए मजदूरी 270 से बढ़ाकर 350 रुपये करने और कार्य दिवस को 100 से 150 दिनों तक बढ़ाने का भी वादा किया। सिद्धू ने स्टार्टअप के लिए 1,000 करोड़ रुपये का निवेश कोष बनाने और उनके लिए दो लाख रुपये का ब्याज मुक्त कर्ज देने की भी बात कही। उन्होंने कहा कि राज्य में क्लस्टर आधारित उद्योग विकसित किए जाएंगे। ‘‘इंस्पेक्टर राज’’ खत्म करने का वादा करने के अलावा सिद्धू ने कहा कि 170 सरकारी सेवाओं को ऑनलाइन उपलब्ध कराया जाएगा।

सम्बंधित खबर

भाजपा प्रत्याशी अतुल भातखलकर ने भरी चुनावी हुंकार समर्थको के साथ नामंकन दाखिल किया

Mumbai " भारतीय जनता पार्टी ने कांदिवली पूर्व से मौजूदा विधायक अतुल भातखलकर को तीसरी बार उम्मीदवार बनाने की घोषणा की है। इसके बाद...

अयोध्या में लता मंगेशकर चौक का सीएम योगी ने किया उद्घाटन

न्यूज़ डेस्क: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को दिवंगत गायिका लता मंगेशकर की 93वीं जयंती पर अयोध्या में उनके नाम से चौक का उद्घाटन...

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Stay Connected

5,058फैंसलाइक करें
85फॉलोवरफॉलो करें
0सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

Latest Articles

भाजपा प्रत्याशी अतुल भातखलकर ने भरी चुनावी हुंकार समर्थको के साथ नामंकन दाखिल किया

Mumbai " भारतीय जनता पार्टी ने कांदिवली पूर्व से मौजूदा विधायक अतुल भातखलकर को तीसरी बार उम्मीदवार बनाने की घोषणा की है। इसके बाद...

अयोध्या में लता मंगेशकर चौक का सीएम योगी ने किया उद्घाटन

न्यूज़ डेस्क: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को दिवंगत गायिका लता मंगेशकर की 93वीं जयंती पर अयोध्या में उनके नाम से चौक का उद्घाटन...

अयोध्या से प्रयागराज तक पदयात्रा करेगी आम आदमी पार्टी, जानिए कब से होगी शुरू

न्यूज़ डेस्क: कांग्रेस अपनी ‘भारत जोड़ो यात्रा’ में व्यस्त है और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (एसबीएसपी) ने अपनी ‘सावधान यात्रा’ शुरू कर दी है,...

PFI पर CM योगी की दो टूक- ये नया भारत है, राष्ट्र की सुरक्षा में खतरा बने संगठन स्वीकार्य नहीं

न्यूज़ डेस्क: केंद्र सरकार ने ‘पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया’ (पीएफआई) व उससे संबद्ध कई अन्य संगठनों पर पांच साल का प्रतिबंध लगा दिया है....