इंदौर : देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज पूरे देश भर में भाजपा कार्यकर्ताओं और नेताओं ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना अंतर्गत अन्न महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया उसी कड़ी में मध्यप्रदेश के इंदौर में भी पूरे जोश और उत्साह के साथ अन्न महोत्सव को मनाया गया भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष डॉ. राजेश सोनकर ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी द्वारा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत 225 स्थानों पर अन्न महोत्सव कार्यक्रम मनाते हुए हितग्राहियों को शासकीय उचित मूल्य की दुकानों से वरिष्ठ भाजपा व कार्यकर्ताओं द्वारा राशि वितरित किया गया।
कार्यक्रम की शुरूआत भारत माता, पं. दीनदयाल उपाध्याय और डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर की गई। सभी राशन दुकानों पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने अन्न उत्सव में शामिल हुए हितग्राहियों को स्वागत सत्कार किया और अपने-अपने प्रभाव वाले स्थानों पर कार्यकर्ताओं ने हितग्राहियों को संबोधित किया उसके पश्चात टी.बी के माध्यम से कार्यक्रम को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान के उद्बोधन को सुना।
जिले की 225 उचित मूल्य की दुकानों पर अन्न महोत्सव कार्यक्रम में पार्टी के जनप्रतिनिधि एवं पदाधिकारियों ने अतिथि के रूप में शामिल होकर 100-100 हितग्राहियों को निशुल्क राशन वितरित किया।
जिला अध्यक्ष डॉ. राजेश सोनकर ने उचित मूल्य की दुकान रंगवासा विधानसभा राऊ में हितग्राहियों को मुफ्त राशन वितरित किया। इस प्रभारी प्रदेश महामंत्री सुश्री कविता पाटीदार ने महू विधानसभा के महू नगर उचित मूल्य की दुकान पर हितग्राहियों को राशन वितरित किया।
प्रदेश उपाध्यक्ष जीतू जिराती व इ.वि.प्रा के पूर्व अध्यक्ष मधु वर्मा ने राऊ में हितग्राहियों को राशन वितरित किया, पूर्व विधायक मनोज पटेल ने देपालपुर में, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राधेश्याम यादव गवली पलासिया, सुभाष चौधरी ने क्षिप्रा, गोपालसिंह चौधरी ने बेटमा, हुकमसिंह सांखला ने आगरा, देवराजसिंह परिहार दुधिया, पूर्व जिला अध्यक्ष अशोक सोमानी कोदरिया, ओम परसावदिया मानपुर, रवि रावलिया पिपलदा, घनश्याम नारोलिया नावदापंथ, महेन्द्रसिंह ठाकुर, तिल्लोर खुर्द, सुनील तिवारी दतोदा, गणपतसिंह गौड कैलोद कर्ताल और कंचनसिंह चौहान ने किशनगंज में प्रमुख रूप से एवं जिले की 225 उपभोक्ता भंडार में भाजपा कार्यकर्ताओं ने अन्न महोत्सव मेंं प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना में राशन बांटा।