बून्दी(युधिष्ठिर केवट) : मानव सेवा समिति के प्रदेश अध्यक्ष राजेश खोईवाल ने बताया कि मानव सेवा समिति द्वारा चलाए जा रहे रक्तदान महादान अभियान के तहत आजादी के 75वे महापर्व को मानव सेवा समिति के कार्यकर्ताओं ने बारी बारी से रक्तदान कर मनाया। वहीं गर्भवती महिला मरीज पिंकी को 1 यूनिट ब्लड की सख्त जरूरत थी। कहीं से भी व्यवस्था नहीं होने पर राजेश खोईवाल के फोन कर मदद करने को कहा तो गर्भवती महिला मरीज पिंकी के लिए मानव सेवा समिति के कार्यकर्ता दीपक ने एक यूनिट रक्तदान कर महिला का जीवन बचाया।
मानव सेवा समिति द्वारा रक्तदान जागरुकता अभियान चला कर परिजनों को भी रक्तदान के प्रति डर खत्म कर जागरूक होकर रक्तदान करने के लिए प्रेरित करने का प्रयास किया जा रहा है जिससे जरूरतमंद को आसानी से रक्त मिले और लोगो को रक्तदान के लिए अधिक से अधिक जागरूकता किया जा रहा है। इस दौरान महावीर खटीक, धर्मराज वाल्मीकि, मुकेश वर्मा, सूरज राठौर, शंकर पहाड़िया, शिवराज वर्मा आदि मौजूद रहें।