न्यूज़ डेस्क: अपनी पार्टी में हर स्तर पर गतिरोध के बीच अपनी खोई साख पाने के लिए कांग्रेस इन दिनों काफी छटपटा रही है । राजस्थान, पंजाब, मध्य प्रदेश समेत कई अन्य राज्यों में कांग्रेस पार्टी के भीतर गतिरोध की खबरें आ रही हैं, जिसके बीच पार्टी आलाकमान सब जगह इस गतिरोध को खत्म करने के काम में जुटा है । इस सबके बीच बुधवार को एक खबर आई , जिससे सामने आया है कि कांग्रेस इस सब हंगामे के बीच आगामी विधानसभा और लोकसभा चुनावों के लिए अपनी नई रणनीति पर काम करना चाह रहा है । इसी क्रम में अब से थोड़ी देर पहले चुनावी रणनीतिकार माने जाने वाले प्रशांत किशोर ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा और राहुल गांधी से मुलाकात की ।
क्या गुपचुप हुई ये बैठक?
यह बैठक कांग्रेस भवन या राहुल-प्रियंका या सोनिया गांधी के कार्यालय में नहीं बल्कि एक कांग्रेसी नेता के आवास पर हुई । बताया जा रहा है कि इस बैठक में राहुल – प्रियंका कांग्रेसी सांसद के घर पहुंचे और सोनिया गांधी इस बैठक में वर्चुअली जुड़ी । इस दौरान किन मुद्दों पर चर्चा हुई, इसकी तो जानकारी सामने नहीं आई है , लेकिन यह बात साफ है कि कांग्रेस मौजूदा हालातों में अपनी पार्टी की खोई साख को वापस पाने के लिए किसी नई रणनीति पर काम करना चाहती है, जिसके लिए उन्होंने प्रशांत किशोर की मदद मांगी है ।
यूपी -पंजाब चुनाव के साथ विधानसभा पर नजर
कांग्रेस के आलाकमान के साथ इस गुपचुप तरीके से हुई बैठक के बाद कहा जा रहा है कि कांग्रेस अब प्रशांत किशोर की मदद से यूपी विधानसभा चुनाव , पंजाब में कांग्रेस के बीच जारी गतिरोध को खत्म करने और आगामी चुनावों की तैयारियों के साथ ही अभी से लोकसभा चुनावों के लिए नई रणनीति पर काम करना चाहता है । हालांकि सूत्रों का कहना है कि इस बैठक में विधानसभा चुनावों का मुद्दा नहीं उठा है । इस बैठक में पार्टी के आंतरिक गतिरोध के साथ किसी बड़ी योजना की तैयारी पर चर्चा हुई है ।