मानसून से पहले साफ होंगे नाले-नगरसेविका
कोरोना संक्रमण से निपटने तथा आगामी मानसून में मुंबई की दोहरी मुसीबत का सबब बन सकते जलभराव की समस्या के चलते बीएमसी ने अभी से कमर कस ली है| मुंबई महापालिका के वार्ड 70 से भाजपा नगर सेविका सुनीता राजेश मेहता ने अभी से ही अपने इलाके में साफ सफाई को लेकर व्यापक अभियान छेड़ रखा है |
उन्होंने एस एन आई से एक खास मुलाक़ात के दौरान बताया कि कोरोना संक्रमण के बीच आगामी मानसून में जलभराव एक बड़ी समस्या बन कर उभर सकता है जिससे लोगो में संक्रमण बढ़ने की सम्भावना जताई जा रहीं है इसी को ध्यान में रखते हुए उन्होंने बीते दिनों बीएमसी को एक पत्र भी लिखा था जिसके बाद उनके इलाके में जलभाराव को रोकने के लिए नालो की सफाई का काम शुरू हो चूका है इसके साथ ही नगर सेविका ने इलाके की साफ सफाई के लिए दवाओं के छिड़काव तथा कूड़ा निस्तारण पर विशेष जोर देने की क़वायद शुरू की है |
नगर सेविका सुनीता राजेश ने इलाके की जनता से भी अपील की है कि वह साफ सफाई का विशेष ध्यान रखते हुए कूड़े को निर्धारित जगह पर ही डाले जिससे आगामी मानसून के दौरान इलाके को रोगमुक्त रखने में सहयोग मिल सके