Vaccination center Opning
मुंबई – कोविड महामारी की आफत से लोगों को राहत देने के लिए इन दिनों वैक्सीनेशन अभियान जोर-शोर से चलाया जा रहा है| इसी क्रम में मुंबई के वार्ड क्रमांक 104 में वैक्सीनेशन सेंटर का शुभारंभ भाजपा नगर सेवक प्रकाश गंगाधर के द्वारा मुलुंड स्थित जैन मंदिर में किया गया| इस मौके पर भाजपा खासदार मनोज कोटक तथा आमदार मिहिर कुटेजा मौजूद रहे|
नगर सेवक प्रकाश गंगाधरे ने इस मौके पर बताया कि महानगरपालिका के सहयोग से उनके वार्ड में वैक्सीनेशन केंद्र की शुरुआत की गई है| जिसमें वरिष्ठ नागरिकों तथा 45 वर्ष से अधिक के व्यक्तियों का टीकाकरण किया जा रहा है|
भाजपा खासदार मनोज कोटक ने कहा कि उनके क्षेत्र में वैक्सीनेशन का काम तेजी से जारी है| आने वाले दिनों में 18 वर्ष से ऊपर के लोगों को भी टीके की सुविधा उपलब्ध होने लगेगी| इसके लिए उनके द्वारा महानगर पालिका को पत्र लिखा जा चुका है| गौरतलब है कि कोरोनावायरस के वार से आम जनता को निजात दिलाने के लिए केंद्र सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के अंतर्गत देशभर में टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है|
जिसमें स्थानीय स्तर पर नगरसेवक से लेकर आमदार और खासदार भी बढ़-चढ़कर अपना सहयोग दे रहे हैं|
Vaccination center Opning