न्यूज़ डेस्क: बुधवार को ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल की सीएम पद की तीसरी बार शपथ ली। इस मौके पर काफी सादगी देखी गई। कोरोना महामारी के चलते कार्यक्रम काफी संक्षिप्त रखा गया था। जिसमें बहुत अधिक अतिथियों को नहीं बुलाया गया था। वहीं ममता बनर्जी के शपथ लेने के बाद बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने कहा कि, “मैं तीसरे कार्यकाल के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को बधाई देता हूं। आशा है कि शासन संविधान और कानून के नियम के अनुसार चलेगा। हमारी प्राथमिकता इस संवेदनहीन हिंसा का अंत करना है। उम्मीद है कि मुख्यमंत्री कानून के शासन को बहाल करने के लिए तत्काल कदम उठाएंगी।” वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ममता बनर्जी को अपने ट्वीट के जरिए मुख्यमंत्री पद संभालने की बधाई दी। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि, “पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने पर ममता दीदी को बधाई।”
Congratulations to Mamata Didi on taking oath as West Bengal’s Chief Minister. @MamataOfficial
— Narendra Modi (@narendramodi) May 5, 2021
बता दें कि पश्चिम बंगाल में नतीजे जब से सामने आए हैं, तब से ही हिंसा की खबरें सामने आ रही है। ऐसे में जिस वक्त ममता बनर्जी ने सीएम पद की शपथ ली, ठीक उसी समय बंगाल हिंसा को लेकर जेपी नड्डा ने भी बंगाल की धरती से राजनीतिक हिंसा खत्म करने की शपथ ली। यह शपथ उन्होंने पार्टी के हेस्टिंज़ कार्यालय में ली।
जेपी नड्डा ने कहा कि, जैसे-जैसे नतीजे आए हैं वैसे-वैसे यहां राजनीतिक हिंसा का तांडव देखने को मिला है। यह लड़ाई हम निर्णायक मोड़ तक लड़ें। उन्होंने कहा कि, जो तस्वीरें मैंने विभाजन के समय देखी थी वे ताजा होती दिख रही थीं। जिनको रक्षा करनी चाहिए वे ही इस हिंसा के तांडव के जिम्मेदार लोग हैं। ऐसे लोग शपथ लें, प्रजातंत्र में सबको शपथ लेने का अधिकार है लेकिन हम भी शपथ लेते हैं कि बंगाल की धरती से राजनीतिक हिंसा खत्म करेंगे।