@rajkundra
दिल्ली : दिल्ली जहा एक तरफ ऑक्सीजन को लेकर तरस रही है वही दूसरी और ईद का रंग भी फीका नज़र आ रहा है इसका असर जनता के जेब पर रही है पेट के लिए रोटी का इंतजाम तो कही ना कहि से हो जाता हैं लेकिन जब इसका असर जेब पर पड़ता है तो आदमी उठता नही उठ जाता है इन हालात को देखते हुए आज निज़ामुद्दीन दरगाह पर एक इंसान सैकड़ो लोगो को लिफाफे में 500 रुपये देकर मदद कर रहा था दरगाह के बाहर में दाखिल होने वाले लोगों को एक दूसरे से कम से कम छह फीट की दूरी बनाकर रखा गया जिससे कोरोना नियमो का पालन देखने को मिला | दिल्ली के गुरहान शेख नामक व्यक्ति ने कोरोना महामारी से झूझ रहे लोगो की मदद करने के लिए बड़ा कदम उठाया और अपनी बेटी की सेविंग से जरूरतमंद परिवारों को मदद दी मीडिया से बातचीत करते हुए गुरहान शेख ने बताया की कोरोना महामारी में बेरोजगार और दिहाड़ी मजदूरों की समस्या बहुत जटिल हो गई है उनके खाने और आवश्यक दवाइया भी लेने के लिए पैसे और कोई साधन नहीं बचा हुआ है इसी को देखते हुए हमने करीब 400 लोगो की मदद की ये पैसा हमने अपनी बेटी के द्वारा जमा की गई सेविंग को खर्च किया | साथ ही सभी से आग्रह किया की कोरोना महामारी से डरे नहीं उसका जमकर सामना करे ,मास्क और सोशल दूरी का ध्यान दे और सरकार द्वारा जारी नियमो का अवश्य पालन करे |