न्यूज़ डेस्क: भारत में कोरोनावायरस की दूसरी लहर ने पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। शनिवार को लगातार तीसरे दिन कोरोना के 4 लाख से अधिक नए मामले सामने आए है। पिछले 24 घंटे की बात करें तो, देश में 4,01,078 कोरोना के मामले सामने आए हैं। वहीं एक दिन में कोरोना की चपेट में आने से 4,187 लोगों ने अपनी जान गवाई है। अभी तक 1 दिन में कोरोना के कारण हुई यह सबसे अधिक मौतें हैं। इस बीच शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से फोन पर बात की और राज्य में कोरोना की स्थिति का जायजा लिया। बता दें कि देश में कोरोना की दूसरी लहर से महाराष्ट्र सबसे अधिक प्रभावित हुआ है।
बता दें कि पीएम मोदी बीते कुछ दिनों से लगातार अलग-अलग राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बात कर रहे हैं और उनके राज्यों का हाल जान रहे हैं। इससे पहले पीएम मोदी ने कोरोना की स्थिति को लेकर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से फोन पर बात की। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने बताया कि,आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर चर्चा कर उन्हें मध्यप्रदेश में कोविड-19 की वर्तमान स्थिति से अवगत कराया और लगातार घट रहे पॉज़िटिविटी रेट व तेज़ी से बढ़ रहे रिकवरी रेट की जानकारी दी।