इंदौर : देश जिस तरह से कोरोना महामारी से लड़ रहा है उसी बीच हर जिम्मेदार नागरिक और देश के समाजसेवी संस्था व् समाजसेवक कोरोना के खिलाफ लड़ाई को मजबूती से लड़ रहे है साथ ही आगे आकर ज़रूरतमंदो की हर संभव मदद कर रहे है इसी कड़ी में मध्यप्रदेश के शहर इंदौर में राजनीति और समाज सेवा से जुड़े हुए बुंदेलखंड कोरी समाज के राष्ट्रीय अध्य्क्ष व् मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव निर्मल मलोरिया जो दिन रात ज़रूरतमंद लोगो की मदद कर रहे है । अगर दूसरे शब्दों में कहा जाये तो इंदौर की जनता के लिए किसी फ़रिश्ते से कम नहीं है कांग्रेस नेता निर्मल मलोरिया मीडिया से बात करते हुए निर्मल मलोरिया ने बताया की राष्ट्रीय अध्यक्ष होने के बाद हमारा निश्चित ही कर्म और जिम्मेदारी हो जाती है और दायरा बड़ा हो जाता है तो सबकी आशा होती है कि हम उनके ज़रूरत के समय उनके साथ खड़े रहे। आज की इस महामारी को देखते हुए बिस्तर ,दवाई , ऑक्सीजन पर ज्यादा ध्यान दे रहे है निर्मल मलेरिया ने कहा कि
सोशल दूरी का पालन करते हुए हम हॉस्पिटल और मरीज़ों से संपर्क फ़ोन द्वारा कर के ही लोगो को अस्पताल में बिस्तर ,ऑक्सीजन के लिए मदद पहुंचा रहे है ।
और जनता भी हमारी समाज सेवा में अपना भी थोड़ा बहुत योगदान दे रही है।
साथ ही लोगो के बीच मे मदत देते समय संदेश भी दे रहे है कि नियमो का पालन करे और दिखाई भी दे रहे है।और साथ ही अपील भी कर रहे है जनता से की मास्क लागए ,सेनिटाइजर पने पास जरूर रखे और सरकार के द्वारा जारी नियमो का पालन करें ।
ताजा खबर