न्यूज़ डेस्क: उत्तर प्रदेश में कोरोना का प्रकोप एक बार फिर से तेजी के साथ बढ़ता जा रहा है। उत्तर प्रदेश में सबसे अधिक कोरोना के मामले राजधानी लखनऊ से देखे जा रहे हैं। वहीं 14 अप्रैल को सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ भी कोरोना संक्रमित पाए गए थे। इसकी जानकारी देते हुए उन्होंने अपने एक ट्वीट में जानकारी दी थी कि, “शुरुआती लक्षण दिखने पर मैंने कोविड की जांच कराई और मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मैं सेल्फ आइसोलेशन में हूं और चिकित्सकों के परामर्श का पूर्णतः पालन कर रहा हूं। सभी कार्य वर्चुअली संपादित कर रहा हूं। प्रदेश सरकार की सभी गतिविधियां सामान्य रूप से संचालित हो रही हैं। इस बीच जो लोग भी मेरे संपर्क में आएं हैं वह अपनी जांच अवश्य करा लें और एहतियात बरतें।” फिलहाल सीएम योगी की ताजा कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है। उन्होंने इस संबंध में ट्वीट कर जानकारी दी है।
सीएम योगी ने अपने ट्वीट में लिखा है कि, “आप सभी की शुभेच्छा और चिकित्सकों की देखरेख से अब मैं कोरोना निगेटिव हो गया हूँ। आप सभी के द्वारा मुझे दिए गए सहयोग व शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद।”
बता दें कि कोरोना की दूसरी लहर से एक बार फिर पूरा देश संकट में है। बता दें कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को जानकारी देते हुए बताया कि, पिछले एक दिन में देशभर में कोरोना के 3 लाख 86 हजार 452 नए मामले सामने आए हैं। वहीं एक दिन में इस महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या 3,498 दर्ज की गई। इसके बाद अब देश में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,87,62,976 हुई। वहीं तीन हजार से अधिक नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 2,08,330 हो गई है। देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 31,70,228 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,53,84,418 है। वहीं देश में कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 15,22,45,179 हो गया है।
गौरतलब है कि पूरी दुनिया में कोरोना वायरस के मामलों की बात करें तो ताजा अपडेट के मुताबिक कुल मामलों की संख्या बढ़कर 15.01 करोड़ के पार पहुंच गई है, जबकि 31.6 लाख से अधिक लोग इस बीमारी से अपनी जान गंवा चुके हैं।