न्यूज़ डेस्क: कभी दफ्तर जाते समय तो कभी बाजार में घूमते हुए अचानक सड़क पर पड़े पैसे लोगों को मिल जाते हैं, ऐसे पैसे देख क्षणिक दुविधा होती है कि ये पैसे उठायें या नहीं, ज्यादातर लोग पैसे उठा लेते हैं कि लक्ष्मी पर लोगों के पैर पड़ेंगे. कुछ लोग ऐसे पैसे गरीब या भिखारी को दे देते हैं या मंदिर में चढ़ाते हैं, कुछ अपने पास रख लेते हैं, यह सोचकर कि ‘पैसा मुझे मेरे भाग्य से मिला है, मैं किसी को क्यों दूं?’ इस तरह के पैसों के पीछे तमाम तरह की बातें कहीं-सुनी जाती हैं. लेकिन इस संदर्भ में वास्तु शास्त्र क्या कहता है, आइये जानते हैं.
पैसों में ऊर्जा का संकलन
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सड़क पर सिक्के अथवा रुपये के मिलने के पीछे कई गूढ़ अर्थ छिपे होते हैं. ज्योतिष शास्त्र इसे प्रत्यक्ष रूप से आध्यात्म से जोड़ता है. सड़क पर पैसे मिलना शक्ति, सत्ता और मूल्य का प्रतीक दर्शाता है. सिक्के का संबंध इतिहास भी जोड़कर देखा जाता है. क्योंकि पैसा एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति तक पहुंचता रहता है, जिस व्यक्ति के हाथ सिक्का आता है, उसकी ऊर्जा उस सिक्के में आ जाती है, इस तरह सालों तक यह सिक्का एक दूसरे से ऊर्जा का संचय करता जाता है, और जब वह सिक्का आपके पास आता है तो वह सारी ऊर्जा आपमें भी समाहित होती है.
परालौकिक शक्तियों से संबंध
धन को हमारे यहां लक्ष्मी का प्रतीक माना जाता है. इसलिए अचानक पैसों का मिलना शुभ माना जा सकता है. एक अन्य मान्यताओं के अनुसार पैसों का संबंध परालौकिक शक्तियों से भी जोड़ा जाता है. ये शक्तियां पैसों के माध्यम से दर्शाती हैं, कि हमें अपना आत्म विश्वास नहीं खोना चाहिए. परिश्रम एवं सच्चाई से मेहनत करते हुए पैसे कमाना चाहिए और खुद को किसी से कम नहीं आंकना चाहिए. कुछ लोग सड़क पर मिले पैसों को पूर्वजों से भी जोड़कर देखते हैं, वे मानते हैं कि इन पैसों के जरिये उन तक आशीर्वाद पहुंचाना चाहते हैं.
सिक्के और रूपयों में फर्क?
सड़क पर मिले पैसों का आशय दो बातों से तय होगा, पहला यह कि आपको नोट (कागजी रुपया) मिला है या सिक्का. दूसरी बात यह कि जब आप पैसे पाते हैं, उस वक्त आपके दिमाग में क्या घुमड़ रहा था. सिक्का मिलने का आशय यह कि कुछ नई शुरुआत होनेवाली है. अगर आप कोई नया कार्य शुरु करने की जद्दोजहद से गुजर रहे हैं तो समझ लीजिये कि उसका वक्त आ गया है. यह सिक्का आपकी सफलता एवं उपलब्धियों के प्रतीक स्वरूप आपको मिला है और जो विचार आपके दिमाग में चल रहे हैं, वह आपको सफलता की ओर ले जाएंगे, और अगर नोट मिला है तो आपको परिस्थितियों की गंभीरता को समझते हुए अपनी योजनाओं पर पुनर्विचार करना होगा. काफी सोच-विचार करके ही अपनी योजनाओं को क्रियान्वित करें.