न्यूज़ डेस्क: कोरोना महासंकट के बीच आज पश्चिम बंगाल में छठे चरण के तहत चार जिलों की 43 विधानसभा सीटों पर वोटिंग जारी है। इसमें एक करोड़ से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे। बता दें कि इस चरण में चार जिलों उत्तर 24 परगना, उत्तर दिनाजपुर, नदिया और पूर्व बद्रधमान की कुल 43 सीटों के लिए वोटिंग हो रही है। भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुकुल रॉय ने उत्तर 24 परगना जिले के कांचरापाडा में बूथ संख्या 141 पर राज्य विधानसभा चुनाव के छठे चरण के लिए अपना वोट डाला।
पश्चिम बंगाल भाजपा उपाध्यक्ष अर्जुन सिंह ने विधानसभा चुनाव के छठे चरण में बैरकपुर में मतदान किया।