न्यूज़ डेस्क: उत्तर प्रदेश में त्रि स्तरीय पंचायत चुनाव के लिए मतदान के पहले चरण का आगाज गुरुवार को हो गया। गोरखपुर जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में मतदान बूथों पर वोटरों की लम्बी कतार सुबह से ही लग गई है। महिलाएं भी गांव की छोटी सरकार बनाने में पीछे नहीं हैं। कोरोना काल के दौरान हो रहें मतदान में लोगों का उत्साह चरम पर है। हालांकि कहीं पर भी सामजिक दुरी का पालन नहीं किया जा रहा है। जिला प्रशासन मतदान को लेकर पूरी तरह मुस्तैद है।
गोरखपुर जनपद की बात करें तो यहां सुबह 09 बजे तक 09.08 प्रतिशत तथा 11 बजे 20.84 प्रतिशत रहा। जनपद में सहजनवा ब्लाक में 11 बजे तक सबसे अधिक 27 प्रतिशत तो सबसे कम खोराबार ब्लाक में 11 बजे 14 प्रतिशत ही मतदान हुआ। रमजान माह का दूसरा दिन होने के बावजूद भी मुस्लिम मतदातों में मतदान को लेकर उत्साह देखने को मिला। बुरका पहने भरी संख्या में मुस्लिम मतदाताओं ने सुबह ही बूथ पर पहुँच कर कतार में लग गई।
मतदान में गड़बड़ी मिले तो यहां किजिए कॉल
निर्वांचन आयोग ने पंचायत चुनाव को शांति, निष्पक्ष एवं पारदर्शी ढंग से संपन्न कराने के लिए दो प्रेक्षक भी तैनात किए हैं। चुनाव संबंधी शिकायत सीधे प्रेक्षक से की जा सकती है। दोनों प्रेक्षकों के ठहरने का इंतजाम सर्किट हाउस में है। विकास खंड ब्रम्हपुर, उरुवां, गगहा, गोला, बड़हलगंज, बेलघाट, सरदारनगर, खजनी, बांसगांव तथा कौड़ीराम के लिए विशेष सचिव गृह अटल राय प्रेक्षक हैं। इन ब्लाक के लोग शिकायत के लिए उनके मोबाइल नम्बर 9454416236 व 0551-2230681 है। इसी तरह विकास खंड भटहट, जंगल कौड़िया, पिपराइच, पाली, कैंपियरगंज, चरगांवा, खोराबार, पिपरौली, सहजनवां, भरोहिया के लिए संयुक्त प्रबंध निदेशक जल निगम संजय कुमार खत्री को प्रेक्षक है। इन ब्लाक के लोग उनके मोबाइल नंबर 9454416249 व 0551-2230680 पर कॉल कर सकते हैं।
इनसे भी कर सकते हैं शिकायत-
कंट्रोल रूम- 0551- 2205085, 2205086
कमिश्नर- 9454417500
डीएम- 9454417544
सीडीओ- 9454416251
एडीएम सिटी- 9454416211
एडीएम फाइनेंस- 9454417615