न्यूज़ डेस्क: नेपाल के पूर्व राजा ज्ञानेंद्र शाह और उनकी पत्नी कोमल शाह कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। ज्ञानेंद्र शाह ने 12 अप्रैल को हरिद्वार में श्री निरंजनी अखाड़ा के साथ कुंभ का शाही स्नान किया था।
मंगलवार को नेपाल में उनका टेस्ट किया गया तो वे कोरोना संक्रमित पाए गये। हरिद्वार दौरे के दौरान ज्ञानेंद्र शाह ने योग गुरु स्वामी रामदेव और आचार्य बालकृष्ण से भी मुलाकात की थी। इसके अलावा वे 3 दिन श्री निरंजनी अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज के मेहमान रहे थे। हालांकि मंगलवार को ही स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है।