न्यूज़ डेस्क: दिल्ली में एक सप्ताह के लॉकडाउन की घोषणा के बाद आनंद विहार रेलवे स्टेशन और बस अड्डे के साथ ही आनंद विहार से सटे कौशांबी बस अड्डे पर प्रवासी मजदूरों की भीड़ उमड़ पड़ी। यह वह यात्री हैं जो दिल्ली में रोजी-रोटी कमा कर परिवार की गुजर करते हैं। लॉकडाउन होने की वजह से एक सप्ताह तक उनके पास कुछ काम नहीं होगा। साथ ही करना संक्रमण का खतरा व घर से भी बाहर नहीं निकलने पर पाबंदी व चालान काटे जाने का डर। ऐसे में यह लोग अपना सामान समेटकर सार्वजनिक संसाधनों का इस्तेमाल कर अपने घर वापस जाने के लिए बस अड्डे और रेलवे स्टेशन के लिए निकल गए।
दोपहर से लगने लगी थी बस अड्डों पर मजदूरों की भीड़
आनंद विहार बस अड्डा रेलवे स्टेशन और कौशांबी बस अड्डे पर ऐसी प्रवासी यात्रियों की भीड़ दोपहर बाद दिल्ली में एक सप्ताह के लॉकडाउन की घोषणा के बाद से जुड़ने लगी थी। रेलवे स्टेशनों पर भी लॉकडाउन की घोषणा होने के बाद लोगों की भीड़ देखने को मिली।
आनंद विहार रेलवे स्टेश पर उमड़ा जन सैलाब
आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर कंधे पर सामान लादे परिवार के साथ हजारों लोग पहुंच चुके थे। 55 घंटे के कर्फ्यू के बाद एक सप्ताह का लॉकडाउन लगने के बाद से प्रवासी मजदूरों के दिलों दिमाग में यह बात घर कर गई है कि यह लॉकडाउन समय के साथ और अधिक बढ़ सकता है। इससे पहले भी ये मजदूर लॉकडाउन का दंश झेल चुके हैं, ऐसे में ये एक बार फिर से कोई गलती नहीं करना चाहते।
सीएम की घोषणा के बाद मची अफरा-तफरी
दिल्ली में शुक्रवार से लॉकडाउन लगा हुआ था। सोमवार की सुबह जब इसे खोला गया तो मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उपराज्यपाल के साथ मीटिंग करके दोपहर 12:00 बजे लॉकडाउन की घोषणा कर दी। इस घोषणा के बाद ही लोगों में अफरा-तफरी मच गई। लोग सामान खरीदने के लिए अपने घरों से निकल गए। बड़ी संख्या में लोग अपना सामान समेटकर बस अड्डे और रेलवे स्टेशन की ओर चल दिए।